BSNL VoWiFi Service: BSNL का नए साल पर बड़ा धमाका! अब बिना सिग्नल के भी होगी धड़ाधड़ बातें, फ्री में एक्टिवेट करें यह खास सर्विस

BSNL VoWiFi Service Launched in India News: BSNL ने नए साल पर यानी 1 जनवरी 2026 से अपने यूजर्स के लिए VoWiFi यानी Wi-Fi Calling सर्विस लॉन्च की है। अब बिना मोबाइल सिग्नल के भी कॉल की जा सकेगी। यह सुविधा पूरी तरह फ्री है और खराब नेटवर्क वाले इलाकों में भी बेहतर कॉलिंग एक्सपीरियंस देगी।

Update: 2026-01-02 17:35 GMT

BSNL VoWiFi Service: भारत संचार निगम लिमिटेड यानी BSNL ने नए साल के मौके पर यानी 1 जनवरी 2026 से अपने करोड़ों यूजर्स को एक शानदार तोहफा दिया है। कंपनी ने पूरे देश में अपनी 'Wi-Fi Calling' सर्विस को आधिकारिक तौर पर रोलआउट कर दिया है। इस नई सुविधा के आने के बाद अब उन इलाकों में भी कॉलिंग की समस्या खत्म हो जाएगी जहां मोबाइल नेटवर्क कमजोर रहता है। सबसे खास बात यह है कि इस सर्विस के लिए ग्राहकों को कोई भी एक्स्ट्रा चार्ज नहीं देना होगा। अब आप अपने घर या ऑफिस के वाई-फाई का इस्तेमाल करके क्लियर वॉइस कॉल का आनंद ले सकते हैं।

क्या है BSNL की Wi-Fi Calling सर्विस

BSNL की इस नई तकनीक को तकनीकी भाषा में VoWiFi कहा जाता है। इसका आसान मतलब यह है कि अगर आपके फोन में मोबाइल नेटवर्क के सिग्नल कम हैं या बिल्कुल नहीं हैं, तो भी आप कॉल कर पाएंगे। यह सर्विस आपके ब्रॉडबैंड या किसी भी वाई-फाई कनेक्शन का इस्तेमाल करके कॉल को कनेक्ट करती है। इसके लिए आपको किसी अलग मोबाइल ऐप की जरूरत नहीं पड़ती, बल्कि आप अपने फोन के नॉर्मल डायलर से ही कॉल कर सकते हैं।

खराब नेटवर्क की टेंशन होगी पूरी तरह खत्म

अक्सर देखा जाता है कि ऊंची बिल्डिंग्स, बेसमेंट या ग्रामीण इलाकों में मोबाइल सिग्नल की काफी समस्या होती है। BSNL की यह सर्विस खास तौर पर ऐसे ही 'डेड जोन' के लिए बनाई गई है। कंपनी का कहना है कि अगर आपके पास BSNL भारत फाइबर या किसी भी कंपनी का स्टेबल इंटरनेट कनेक्शन है, तो आप बिना किसी रुकावट के बातें कर पाएंगे। यह सिस्टम इतना एडवांस है कि अगर आप वाई-फाई रेंज से बाहर जाते हैं, तो कॉल अपने आप मोबाइल नेटवर्क पर शिफ्ट हो जाती है।

बिना किसी एक्स्ट्रा खर्च के उठाएं फायदा

कीमत और खर्च की बात करें तो BSNL ने इसे पूरी तरह फ्री रखा है। कंपनी ने साफ किया है कि वाई-फाई कॉलिंग के लिए ग्राहकों से कोई अतिरिक्त पैसा नहीं वसूला जाएगा। आपकी कॉल्स आपके मौजूदा रिचार्ज प्लान या टैरिफ के हिसाब से ही काटी जाएंगी। यह कदम एयरटेल और जियो जैसी निजी कंपनियों को टक्कर देने के लिए उठाया गया है, जो पहले से ही अपने ग्राहकों को यह सुविधा दे रही हैं। इससे मोबाइल नेटवर्क पर लोड भी कम होगा और कॉल ड्रॉप की समस्या में भी सुधार आएगा।

स्मार्टफोन में ऐसे शुरू करें यह सर्विस

इस सर्विस का लाभ उठाने के लिए आपके पास एक ऐसा स्मार्टफोन होना चाहिए जो Wi-Fi Calling को सपोर्ट करता हो। आजकल बाजार में आने वाले लगभग सभी नए स्मार्टफोन्स में यह फीचर पहले से मौजूद होता है। इसे शुरू करने के लिए आपको अपने फोन की 'Settings' में जाकर 'Networks' ऑप्शन के अंदर 'Wi-Fi Calling' को ऑन करना होगा। अगर आपको डिवाइस कम्पैटिबिलिटी को लेकर कोई शक है, तो आप BSNL के कस्टमर केयर या नजदीकी सर्विस सेंटर से जानकारी ले सकते हैं।

नेटवर्क मॉडर्नाइजेशन की दिशा में बड़ा कदम

BSNL पिछले कुछ समय से अपने नेटवर्क को आधुनिक बनाने की कोशिशों में जुटा है। देश के दूर-दराज के इलाकों में कनेक्टिविटी सुधारने के लिए यह नेशनल लॉन्च काफी अहम माना जा रहा है। अधिकारियों के मुताबिक, यह सर्विस न केवल कॉल क्वालिटी को बेहतर बनाएगी बल्कि नेटवर्क कंजेशन को भी कम करने में मदद करेगी। नए साल पर शुरू हुई यह सुविधा BSNL के उन लाखों यूजर्स के लिए गेम-चेंजर साबित हो सकती है जो खराब इनडोर कवरेज से परेशान रहते थे।

Tags:    

Similar News