Amazon का नया इंस्टेंट वॉटर गीजर ले आएं घर, सस्ते में हो जायेगा सारा काम, खूब भा रहा है ग्राहकों को

Update: 2022-10-29 06:32 GMT
Amazon का नया इंस्टेंट वॉटर गीजर ले आएं घर, सस्ते में हो जायेगा सारा काम, खूब भा रहा है ग्राहकों को
  • whatsapp icon

नई दिल्ली I सर्दियों में बिना गर्म पानी के किसी का काम नहीं होता है। सर्दियां जब अपनी चरम सीमा पर होती है तो बिना गर्म पानी के स्नान के मुश्किल है। अक्सर लोग हीटिंग रॉड या फिर गीजर का इस्तेमाल करते हैं।Water Heater रॉड से मुकाबले बेहतर है। लेकिन कई लोगों के पास गीजर का बजट नहीं जीता है जिसके कारण उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ता है।

Amazon पर धमाल मचा रहा है नया प्रोडक्ट:- बताते चलें कि Amazon पर एक नए प्रोडक्ट इंस्टेंट वॉटर गीजर की जानकारी मिल रही है जिसके मुताबिक इसे आसानी से इंस्टाल कर इस्तेमाल किया जा सकता है। यह 1 लीटर की कैपेसिटी के साथ मिलता है और उसका आकार बेहद छोटा होता है। इसकी कीमत कम रखी गई है, 2 हज़र के अंदर मिल जायेगा। यह काफी किफायत में भी मिल जाता है। आप अपने किचन या बाथरूम में इसे लगा सकते हैं। यह अभी मार्केट में नया है और लोग इसमें रुचि ले रहे हैं। अब सर्दियां करीब करीब शुरू हो चुकी हैं और लोग शौक से इसे खरीद रहे हैं। यह शॉक प्रूफ है।

Tags:    

Similar News