BenQ का कमाल का गैजेट हुआ लॉन्च! अब घंटों तक आंखे नहीं होंगी खराब, जानें इस धांसू डिवाइस के खास फीचर्स और कीमत
BenQ ScreenBar Pro Launched: BenQ ने भारत में लॉन्च किया अपना नया गैजेट ScreenBar Pro, जो लंबे समय तक कंप्यूटर पर काम करने वालों के लिए बना है। यह स्मार्ट लाइट बार आंखों की थकान कम करती है, ग्लेयर-फ्री रोशनी देती है और ऑटो-ब्राइटनेस जैसे फीचर्स के साथ आरामदायक व्यूइंग एक्सपीरियंस प्रदान करती है।
BenQ ScreenBar Pro Launched in India News Hindi: टेक्नोलॉजी कंपनी BenQ ने भारतीय बाजार में अपना एक नया और इनोवेटिव प्रोडक्टिविटी गैजेट, ScreenBar Pro लॉन्च कर दिया है। यह एक खास तरह की मॉनिटर लाइट बार है जिसे उन लोगों के लिए बनाया गया है जो घंटों कंप्यूटर पर काम करते हैं। कंपनी का दावा है कि यह डिवाइस आंखों पर पड़ने वाले तनाव को काफी कम करती है और एक आरामदायक व्यूइंग एक्सपीरियंस देती है। अगर आप भी लंबे समय तक स्क्रीन के सामने रहते हैं, तो यह गैजेट आपके लिए गेम-चेंजर साबित हो सकता है। आइए जानते हैं इसके फीचर्स, कीमत और उपलब्धता के बारे में सबकुछ।
BenQ ScreenBar Pro: क्या हैं इसके खास फीचर्स?
यह डिवाइस किसी आम डेस्क लैंप की तरह नहीं है। इसका यूनिक डिजाइन इसे सीधे मॉनिटर के ऊपर फिट करने की सुविधा देता है, जिससे आपकी डेस्क पर जगह बचती है। इसका सबसे बड़ा फायदा है इसकी ग्लेयर-फ्री टेक्नोलॉजी, जो स्क्रीन पर किसी भी तरह की चमक या रिफ्लेक्शन नहीं बनने देती। इसमें 16 ब्राइटनेस लेवल और 8 कलर टेम्परेचर सेटिंग्स दी गई हैं, जिन्हें आप अपनी जरूरत के हिसाब से एडजस्ट कर सकते हैं।
स्मार्ट टेक्नोलॉजी और दमदार परफॉरमेंस
BenQ ScreenBar Pro में कई स्मार्ट फीचर्स दिए गए हैं जो इसे खास बनाते हैं। इसमें लगे अल्ट्रासोनिक मोशन सेंसर यूजर की मौजूदगी को डिटेक्ट कर लेते हैं और लाइट को ऑटोमेटिक एडजस्ट करते हैं। इसका रियल-टाइम ऑटो-डिमिंग फीचर कमरे की रोशनी के हिसाब से ब्राइटनेस को अपने-आप कम या ज्यादा कर देता है, जिससे आंखों पर जोर नहीं पड़ता। यह BenQ की 3rd जनरेशन की ASYM लाइट टेक्नोलॉजी और फुल-स्पेक्ट्रम LED चिप्स से लैस है, जो एक संतुलित और नेचुरल रोशनी देती है।
डिजाइन, इंस्टॉलेशन और पावर
इस लाइट बार का डिजाइन बेहद मजबूत है और इसे मुश्किल परिस्थितियों में टेस्ट किया गया है। इसे लगाना भी बेहद आसान है; आपको बस इसे मॉनिटर के ऊपर अटैच करना है और USB Type-C केबल कनेक्ट करनी है। इसे पावर देने के लिए आप लैपटॉप के USB पोर्ट या बॉक्स में दिए गए 15W एडॉप्टर का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके पेटेंटेड क्लैंप डिजाइन की वजह से यह ज्यादातर मॉनिटर्स पर आसानी से फिट हो जाता है।
BenQ ScreenBar Pro: कीमत और उपलब्धता
BenQ ने इस कमाल के डिवाइस को दो कलर वेरिएंट में लॉन्च किया है।
▪︎ब्लैक मॉडल: ₹13,490
▪︎सिल्वर मॉडल: ₹13,990
यह मॉनिटर लाइट बार फिलहाल BenQ की ऑफिशियल वेबसाइट पर प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है। इसकी पहली सेल इस महीने यानि अक्टूबर 2025 के आखिर में शुरू होगी। जो लोग अपनी आंखों की सेहत और प्रोडक्टिविटी को लेकर गंभीर हैं, उनके लिए यह एक बेहतरीन इन्वेस्टमेंट हो सकता है।