Apple Foldable iPhone: Apple का पहला Foldable iPhone जल्द देगा दस्तक! Samsung की तकनीक से बन रहा है सुपर स्मार्टफोन

Apple Foldable iPhone: टेक जगत में तहलका मचाने वाला Apple का पहला फोल्डेबल iPhone जल्द बाजार में दस्तक दे सकता है। ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो Apple अपने इस खास डिवाइस को साल 2026 तक लॉन्च कर सकता है।

Update: 2025-07-13 18:36 GMT
Apple Foldable iPhone: Apple का पहला Foldable iPhone जल्द देगा दस्तक! Samsung की तकनीक से बन रहा है सुपर स्मार्टफोन
  • whatsapp icon

Apple Foldable iPhone: टेक जगत में तहलका मचाने वाला Apple का पहला फोल्डेबल iPhone जल्द बाजार में दस्तक दे सकता है। ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो Apple अपने इस खास डिवाइस को साल 2026 तक लॉन्च कर सकता है। इस स्मार्टफोन के लिए डिस्प्ले पैनल Samsung Display द्वारा तैयार किया जा रहा है।

कंपनी इस डिवाइस के डिजाइन को स्लैब-स्टाइल फॉर्म में तैयार कर रही है, जो कि बुक-टाइप फोल्डिंग मैकेनिज्म के साथ आ सकता है। इसकी डिस्प्ले का साइज़ लगभग 7.58 इंच हो सकता है, और Apple का लक्ष्य है कि इसमें डिस्प्ले क्रीज की समस्या बिल्कुल न हो।

Apple और Samsung की खास साझेदारी | Strategic Partnership Between Apple and Samsung

Apple और Samsung दोनों स्मार्टफोन इंडस्ट्री में एक-दूसरे के कट्टर प्रतिद्वंदी माने जाते हैं, लेकिन फोल्डेबल iPhone के लिए दोनों कंपनियां साथ मिलकर काम कर रही हैं। रिपोर्ट्स बताती हैं कि Samsung की फोल्डेबल डिस्प्ले टेक्नोलॉजी में बढ़त और मैन्युफैक्चरिंग क्षमता के चलते Apple ने इस प्रोजेक्ट के लिए सिर्फ Samsung को चुना है।

Samsung ने हाल ही में अपनी लेटेस्ट फोल्डेबल Galaxy Z Fold सीरीज़ लॉन्च की है, जबकि Apple पहली बार इस सेगमेंट में कदम रखने जा रहा है। पहले iPhone में भी Apple ने कई कंपनियों से पार्टनरशिप की थी, लेकिन फोल्डेबल डिवाइस के लिए यह पहली बार है कि सिर्फ एक सप्लायर – Samsung – से पैनल लिया जा रहा है।

कैसा होगा Apple का फोल्डेबल फोन? | What Will Apple’s Foldable iPhone Look Like?

Apple के आने वाले फोल्डेबल iPhone के बारे में अभी तक ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन लीक रिपोर्ट्स के अनुसार, इसकी प्रमुख डिस्प्ले 7.58 इंच की हो सकती है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 14.1:10 और रेजोल्यूशन 2713 x 1920 पिक्सल होगा।

यह डिवाइस बुक-स्टाइल फोल्डिंग डिजाइन में पेश किया जाएगा, जो Samsung Galaxy Z Fold की तरह होगा। Apple इस डिवाइस को ऐसा रूप देना चाहता है कि यह स्मार्टफोन और टैबलेट – दोनों की तरह उपयोग में लाया जा सके।

टिकाऊपन होगी प्राथमिकता | Durability Will Be Apple’s Top Focus

Apple अपने फोल्डेबल iPhone को सबसे मजबूत और टिकाऊ बनाना चाहता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी इसमें मैटेलिक ग्लास या लिक्विड मेटल हिंज मैकेनिज्म का उपयोग कर सकती है। पहली पीढ़ी के फोल्डेबल फोनों में अक्सर हिंज की खराबी और स्क्रीन पर क्रीज जैसी शिकायतें देखी गई हैं, जिन्हें Apple पूरी तरह खत्म करना चाहता है। कंपनी का उद्देश्य है कि इसका पहला फोल्डेबल डिवाइस क्लास-लीडिंग ड्यूरेबिलिटी के साथ आए।

कैमरा स्पेसिफिकेशन और संभावित कीमत | Camera Specs and Expected Price

रिपोर्ट के अनुसार, Apple के पहले फोल्डेबल iPhone में डुअल रियर कैमरा सेटअप होगा, जिसमें प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का दिया जाएगा। अन्य सेंसर को लेकर अभी जानकारी नहीं दी गई है। कीमत की बात करें तो यह डिवाइस लगभग 2,000 डॉलर (करीब 1,71,600 रुपये) में पेश किया जा सकता है। हालांकि, कंपनी ने अब तक इस स्मार्टफोन को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है। उम्मीद की जा रही है कि 2026 तक Apple इस फोल्डेबल फोन को लॉन्च कर सकता है।

Tags:    

Similar News