ANC और 30 घंटे बैटरी लाइफ के साथ पेश हुए Samsung Galaxy Buds3 FE, जानें फीचर्स और कीमत
Samsung Galaxy Buds3 FE Latest Update News Hindi: Samsung ने पेश किए Galaxy Buds3 FE, जिनमें मिलेगा Active Noise Cancellation, Galaxy AI सपोर्ट और लंबा बैटरी बैकअप। ये ईयरबड्स स्टाइलिश डिजाइन, स्मार्ट जेस्चर कंट्रोल और Crystal Clear Call टेक्नोलॉजी के साथ आते हैं।
Samsung Galaxy Buds3 FE Latest Update News Hindi: Samsung ने अपने वायरलेस ईयरबड्स लाइनअप में नया मॉडल Galaxy Buds3 FE इंट्रोड्यूस किया है। कंपनी ने इसे खासतौर पर म्यूजिक लवर्स और मल्टीटास्किंग यूजर्स के लिए डिजाइन किया है। इस मॉडल में ब्लेड-शेप्ड डिजाइन, मैट डुअल-टोन फिनिश और सेमी-ट्रांसपेरेंट एक्सेंट्स दिए गए हैं, जिससे इसे स्टाइलिश और प्रीमियम अपील मिलती है।
साउंड क्वालिटी और ANC फीचर्स
Galaxy Buds3 FE में 1-Way डायनामिक ड्राइवर दिया गया है, जो हाई और लो फ्रीक्वेंसी दोनों पर बैलेंस्ड ऑडियो आउटपुट देता है। इसमें Active Noise Cancellation (ANC) के साथ एम्बियंट साउंड मोड भी उपलब्ध है, जिससे बैकग्राउंड नॉइज को प्रभावी ढंग से कंट्रोल किया जा सकता है। कॉलिंग के लिए Crystal Clear Call टेक्नोलॉजी दी गई है, जो मशीन लर्निंग मॉडल और ईयरबड्स के माइक्रोफोन की मदद से शोर में भी वॉइस क्लैरिटी को मेंटेन रखती है।
जेस्चर कंट्रोल और Galaxy AI इंटीग्रेशन
इन ईयरबड्स में पिंच और स्वाइप जेस्चर सपोर्ट मिलता है। क्रैडल बटन के जरिए पेयरिंग आसान है। Auto Switch फीचर भी मौजूद है, जिससे यूजर बिना रुकावट के Galaxy डिवाइस स्विच कर सकते हैं। Galaxy AI इंटीग्रेशन के साथ, “Hey Google” वॉइस कमांड से रियल-टाइम ट्रांसलेशन, ईमेल, एजेंडा एक्सेस और Find My Earbuds जैसे फीचर्स एक्टिवेट किए जा सकते हैं।
बैटरी बैकअप और कनेक्टिविटी
Galaxy Buds3 FE में 53mAh की ईयरबड बैटरी और 515mAh का चार्जिंग केस मिलता है। ANC ऑन रहने पर 6 घंटे तक और केस के साथ 24 घंटे तक म्यूजिक प्लेबैक पॉसिबल है। ANC ऑफ करने पर 8.5 घंटे और केस के साथ कुल 30 घंटे का बैकअप मिलता है। कॉलिंग के लिए यह 18 घंटे तक टॉक टाइम सपोर्ट करता है। कनेक्टिविटी के लिए Bluetooth 5.4 और SSC/AAC/SBC कोडेक्स का सपोर्ट दिया गया है।
डिज़ाइन और ड्यूरेबिलिटी
हर ईयरबड का वजन 5 ग्राम और केस का वजन 41.8 ग्राम है। इसमें IP54 रेटिंग है, जिससे यह डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस की कैटेगरी में आता है।
कीमत और उपलब्धता
Samsung Galaxy Buds3 FE की प्राइस $149.99 यानि लगभग ₹13,080 रखी गई है। Galaxy Buds3 FE ब्लैक और ग्रे कलर ऑप्शंस में उपलब्ध होंगे। कंपनी इन ईयरबड्स को 4 सितंबर 2025 से इंटरनेशनल मार्केट में लॉन्च करने जा रही है। ये ईयरबड्स Samsung की ऑफिशियल वेबसाइट (Samsung.com), Samsung Experience Stores, मेजर मोबाइल कैरियर्स, और ऑथराइज्ड रिटेल आउटलेट्स पर उपलब्ध होंगे।