अब WhatsApp बनेगा और भी स्मार्ट, AI करेगा मैसेज लिखने में मदद! जानें कैसे

WhatsApp AI Rewrite Messages Feature: WhatsApp जल्द ही एक नया AI फीचर लाने वाला है, जो मैसेज लिखने में मदद करेगा। साथ ही, फोटो कोलाज फीचर भी आएगा, जिससे यूजर्स अपने स्टेटस में 6 तस्वीरों का कोलाज बना सकेंगे।

Update: 2025-03-22 03:59 GMT
अब WhatsApp बनेगा और भी स्मार्ट, AI करेगा मैसेज लिखने में मदद! जानें कैसे
  • whatsapp icon

WhatsApp AI Rewrite Messages Feature: मेटा कंपनी अपने पॉपुलर मैसेजिंग ऐप WhatsApp को और भी बेहतर बनाने के लिए लगातार काम कर रही है। अब खबर है कि कंपनी इस ऐप में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की ताकत जोड़ने जा रही है। सुनने में आया है कि WhatsApp एक ऐसे नए फीचर पर काम कर रहा है जो आपके मैसेज लिखने के तरीके को पूरी तरह से बदल देगा। यह नया फीचर AI की मदद से आपके मैसेज को और भी अच्छा बनाने में आपकी सहायता करेगा। आइए जानते हैं इस दिलचस्प फीचर के बारे में विस्तार से।

AI फीचर करेगा मैसेज राइटिंग में मदद

हाल ही में आई एक रिपोर्ट के अनुसार, WhatsApp एक ऐसे टूल पर काम कर रहा है जो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर आधारित होगा और आपको मैसेज लिखने में मदद करेगा। यह टूल न केवल आपके लिखे हुए मैसेज को चेक करेगा बल्कि आपको अलग-अलग तरह से मैसेज लिखने के विकल्प भी देगा। मान लीजिए आपने कोई मैसेज लिखा है और आप चाहते हैं कि वह थोड़ा छोटा हो जाए या फिर उसमें कुछ मजाकिया बातें हों, तो यह AI टूल आपकी मदद करेगा।

AI टूल के 7 खास फिल्टर्स

रिपोर्ट में बताया गया है कि यह AI टूल आपको मैसेज को दोबारा लिखने के लिए 7 अलग-अलग तरह के फिल्टर देगा। इन फिल्टर की मदद से आप अपने मैसेज को छोटा बना सकते हैं, उसमें हंसी-मजाक वाली बातें जोड़ सकते हैं, उसे थोड़ा डरावना बना सकते हैं, या फिर उसे किसी और तरीके से व्यक्त कर सकते हैं।

फिल्टर के नाम इस प्रकार हैं: 1. शॉर्टर (छोटा), 2. फनी (मजेदार), 3. पंस (शब्दों का खेल), 4. स्पूकी (डरावना), 5. रीफ्रेज (फिर से कहना), 6. सपोर्टिव (सहायक), 7. सारकास्टिक (व्यंग्यात्मक)।

कैसे काम करेगा यह फीचर?

जब यह फीचर WhatsApp में आ जाएगा, तो आपको मैसेज लिखने वाले बॉक्स के पास, सेंड बटन के ऊपर एक पेंसिल का बटन दिखाई देगा। इस बटन पर क्लिक करने के बाद एक नया टेक्स्ट एडिटर खुलेगा, जहां आपको ये सभी AI आधारित एडिटिंग टूल्स मिलेंगे। आप अपनी जरूरत के अनुसार किसी भी टूल का इस्तेमाल करके अपने मैसेज को बदल सकते हैं।

अभी टेस्टिंग में है यह नया फीचर

अभी यह फीचर डेवलपमेंट के शुरुआती चरण में है। WhatsApp के वर्जन 2.25.85 के कोड में इसके बारे में जानकारी मिली है। इसका मतलब है कि जो लोग WhatsApp का बीटा वर्जन इस्तेमाल करते हैं, वे आने वाले समय में इस फीचर को आज़मा सकेंगे। हालांकि, यह फीचर आम यूजर्स के लिए कब तक उपलब्ध होगा, इसके बारे में अभी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है।

WhatsApp ला रहा है फोटो कोलाज फीचर

सिर्फ यही नहीं, WhatsApp एक और नए फीचर पर भी काम कर रहा है, जो है फोटो कोलाज। इस फीचर की मदद से यूजर्स अपने स्टेटस अपडेट में एक साथ कई फोटो लगा सकेंगे। आप अधिकतम 6 फोटो को एक ग्रिड में चुनकर अपना कोलाज बना सकते हैं। यह फीचर स्टेटस अपडेट बनाते समय म्यूजिक, वॉयस और टेक्स्ट के ऑप्शन के साथ ही दिखाई देगा।

WhatsApp यूजर्स को मिलेगा शानदार अनुभव

यह साफ है कि WhatsApp अपने यूजर्स के लिए नए-नए और उपयोगी फीचर्स लाने के लिए लगातार प्रयास कर रहा है। AI आधारित मैसेज राइटिंग टूल और फोटो कोलाज जैसे फीचर्स आने के बाद WhatsApp का इस्तेमाल और भी मजेदार और आसान हो जाएगा। अब देखना यह है कि ये फीचर्स कब तक सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध होते हैं।


Tags:    

Similar News