अब घड़ी बताएगी आपका BP! Huawei Watch D2 भारत में हुई लॉन्च, जानें इसके सभी फीचर्स और कीमत
Huawei Watch D2 Launched: Huawei ने भारत में Huawei Watch D2 लॉन्च की है। यह स्मार्टवॉच ब्लड प्रेशर और ECG माप सकती है। इसमें 1.82-इंच AMOLED डिस्प्ले, 80+ वर्कआउट मोड्स और 7 दिन की बैटरी लाइफ मिलती है।
Huawei Watch D2 Launched in India News Hindi: Huawei ने भारत में अपनी एक नई और खास स्मार्टवॉच Huawei Watch D2 लॉन्च कर दी है। यह स्मार्टवॉच सिर्फ एक गैजेट नहीं, बल्कि आपकी सेहत पर नजर रखने वाला एक एडवांस्ड हेल्पर है। इसकी सबसे बड़ी खासियत है ब्लड प्रेशर (BP) और ECG को ट्रैक करने की क्षमता, जो सीधे आपकी कलाई से काम करती है। इसमें एक शानदार AMOLED डिस्प्ले, कई हेल्थ ट्रैकिंग ऑप्शंस और 7 दिनों तक चलने वाली बैटरी दी गई है। चलिए जानते हैं इस वॉच के सभी फीचर्स और कीमत के बारे में।
Huawei Watch D2: खास हेल्थ फीचर्स
इस स्मार्टवॉच को खासतौर पर दिल की सेहत पर नजर रखने के लिए बनाया गया है। इसमें एक छोटा एयर पंप और एडवांस्ड सेंसर हैं, जो सटीक ब्लड प्रेशर मापने में मदद करते हैं, ठीक वैसे ही जैसे एक डिजिटल BP मशीन काम करती है। इसकी टेक्नोलॉजी भरोसेमंद है और इसे यूरोप में मेडिकल डिवाइस सर्टिफिकेशन भी मिला है। यह फीचर उन लोगों के लिए बहुत काम का हो सकता है, जिन्हें रेगुलर अपना BP चेक करना पड़ता है।
शानदार डिस्प्ले और स्पेसिफिकेशन्स
Huawei Watch D2 में 1.82-इंच की बड़ी और चमकदार AMOLED डिस्प्ले है, जिसकी 1,500 निट्स की पीक ब्राइटनेस तेज धूप में भी स्क्रीन को साफ दिखाती है। हेल्थ ट्रैकिंग की बात करें तो यह 9 से ज्यादा चीजों पर नजर रखती है। यह हार्ट रेट, ब्लड ऑक्सीजन (SpO2), स्किन टेम्परेचर, ECG, नींद और स्ट्रेस लेवल को ट्रैक करती है। फिटनेस पसंद करने वालों के लिए इसमें 80 से ज्यादा वर्कआउट मोड्स भी दिए गए हैं। इसका ECG फीचर दिल की धड़कन के पैटर्न को रिकॉर्ड करने में मदद करता है, जिससे किसी भी तरह की अनियमितता पर नजर रखी जा सके।
स्मार्ट फंक्शन और बैटरी लाइफ
हेल्थ फीचर्स के अलावा, यह एक पूरी तरह से स्मार्टवॉच भी है। इसमें आपको कॉल अलर्ट, मैसेज नोटिफिकेशन और मौसम की जानकारी जैसे सभी जरूरी फीचर्स मिलते हैं। यह Android और iOS, दोनों तरह के स्मार्टफोन के साथ आसानी से काम करती है। बैटरी की बात करें तो एक बार चार्ज करने पर यह 7 दिनों तक चल सकती है और यह फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करती है। यह वॉच ब्लैक और गोल्ड, दो प्रीमियम रंगों में उपलब्ध है।
Huawei Watch D2: कीमत और कहां से खरीदें?
भारत में Huawei Watch D2 की कीमत ₹34,499 रखी गई है। कंपनी एक लॉन्च ऑफर भी दे रही है, जिसके तहत 3 से 5 अक्टूबर 2025 के बीच इसे ₹33,499 की विशेष कीमत पर खरीदा जा सकता है। यह स्मार्टवॉच 3 अक्टूबर 2025 से ही Amazon, Flipkart और rtcindia.net पर बिक्री के लिए उपलब्ध हो चुकी है।