अब चश्मे से होगा UPI पेमेंट! Ray-Ban Meta जेन 2 स्मार्ट ग्लासेस भारत में हुए लॉन्च, जानें फीचर्स और कीमत
Ray-Ban Meta Gen 2 Glasses Launched: Meta और Ray-Ban ने भारत में अपने नए जनरेशन 2 स्मार्ट ग्लासेस लॉन्च कर दिए हैं। ये ग्लासेस बेहतर कैमरा, लंबी बैटरी लाइफ और एडवांस्ड Meta AI असिस्टेंट के साथ आते हैं। सबसे खास बात यह है कि इनमें जल्द ही UPI पेमेंट सपोर्ट भी मिलेगा, जिससे रोज के काम और आसान हो जाएंगे।
Ray-Ban Meta Gen 2 Glasses Launched in India News Hindi: Meta ने आखिरकार Ray-Ban के साथ मिलकर अपने जनरेशन 2 के स्मार्ट ग्लासेस भारत में लॉन्च कर दिए हैं। यह सिर्फ एक चश्मा नहीं, बल्कि एक फ्यूचरिस्टिक गैजेट है, जो आपकी दुनिया देखने का नज़रिया बदल देगा। इन ग्लासेस में पहले से बेहतर वीडियो क्वालिटी, दमदार बैटरी लाइफ और एक बेहद स्मार्ट AI असिस्टेंट दिया गया है। खास बात यह है कि अब आप इन चश्मों से सीधे UPI पेमेंट भी कर सकेंगे और AI से हिंदी में बात भी कर पाएंगे। चलिए जानते हैं इन Ray-Ban Meta जेन 2 स्मार्ट ग्लासेस में क्या कुछ खास है।
नेक्स्ट-जनरेशन फीचर्स और दमदार AI
जनरेशन 2 के Ray-Ban Meta ग्लासेस में सबसे बड़ा अपग्रेड इसका Meta AI असिस्टेंट है। अब आप "Hey Meta" बोलकर AI से कोई भी सवाल पूछ सकते हैं, उससे सुझाव ले सकते हैं या कुछ क्रिएटिव करने को कह सकते हैं। भारतीय यूजर्स के लिए इसमें फुल हिंदी सपोर्ट दिया गया है, जिससे आप AI को हिंदी में कमांड देकर फोटो-वीडियो कैप्चर करने, म्यूजिक कंट्रोल करने और मैसेज का जवाब देने जैसे काम आसानी से कर सकते हैं। इसके अलावा, Meta AI में अब एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण की AI आवाज भी जोड़ी गई है, जिससे बातचीत का अनुभव और भी मजेदार हो जाता है।
जल्द मिलेगा UPI पेमेंट का सपोर्ट
इन ग्लासेस का सबसे अनोखा फीचर UPI पेमेंट सपोर्ट है, जिसे जल्द ही एक अपडेट के जरिए रोल आउट किया जाएगा। इस फीचर के आने के बाद, आपको पेमेंट करने के लिए फोन निकालने की जरूरत नहीं पड़ेगी। आप किसी भी UPI QR कोड को देखकर सिर्फ "Hey Meta, scan and pay" बोलेंगे और आपके WhatsApp से जुड़े बैंक अकाउंट के जरिए पेमेंट हो जाएगी। यह फीचर रोज के पेमेंट्स को बेहद आसान और तेज बना देगा।
बेहतर कैमरा और जबरदस्त बैटरी लाइफ
Meta ने इन ग्लासेस के कैमरा और बैटरी पर खास ध्यान दिया है। इसमें अब 3K अल्ट्रा HD वीडियो कैप्चर और अल्ट्रावाइड HDR का सपोर्ट मिलता है, जिससे इमेज और वीडियो की क्वालिटी पहले से कहीं ज्यादा शार्प और क्लियर हो गई है। बैटरी की बात करें तो, ये ग्लासेस एक बार चार्ज करने पर 8 घंटे तक चल सकते हैं। फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ यह सिर्फ 20 मिनट में 50% तक चार्ज हो जाता है। इसके साथ आने वाला चार्जिंग केस 48 घंटे का अतिरिक्त पावर बैकअप देता है, जिससे आपको बार-बार चार्जिंग की चिंता नहीं होगी।
नए स्टाइल्स, कीमत और उपलब्धता
Ray-Ban ने अपने आइकॉनिक स्टाइल को बरकरार रखते हुए इन ग्लासेस को क्लासिक वेफ़रर, मॉडर्न स्काईलर और पॉपुलर हेडलाइनर जैसे डिजाइन में लॉन्च किया है। इसके अलावा, शाइनी कॉस्मिक ब्लू, शाइनी मिस्टिक वॉयलेट, और शाइनी एस्टेरॉयड ग्रे जैसे नए आकर्षक रंग भी पेश किए गए हैं। इन स्मार्ट ग्लासेस की शुरुआती कीमत 39,900 रुपये है, जो अलग-अलग मॉडल्स के लिए 45,700 रुपये तक जाती है। आप इन्हें Ray-Ban India की ऑफिशियल वेबसाइट india.ray-ban.com और देशभर के चुनिंदा रिटेल स्टोर्स से खरीद सकते हैं।