32-इंच 4K UHD डिस्प्ले और धांसू फीचर्स के साथ आया BenQ PV3200U मॉनिटर, जानें इसकी कीमत

BenQ PV3200U 32-inch 4K Monitor Launched in India: BenQ ने भारत में PV3200U 32-इंच 4K प्रोफेशनल मॉनिटर लॉन्च किया है। यह खासतौर पर YouTubers और वीडियो एडिटर्स के लिए डिजाइन किया गया है। इसमें शानदार कलर एक्यूरेसी, पावरफुल ऑडियो सिस्टम, USB-C सपोर्ट और एडवांस एर्गोनॉमिक फीचर्स मिलते हैं, जो कंटेंट क्रिएशन को आसान और प्रोफेशनल बनाते हैं।

Update: 2025-08-28 15:01 GMT

BenQ PV3200U 32-inch 4K Monitor Launched in India News Hindi: BenQ ने भारत में प्रोफेशनल वीडियो एडिटर्स और कंटेंट क्रिएटर्स के लिए अपना नया PV3200U 32-इंच 4K UHD मॉनिटर पेश किया है। यह मॉनिटर सटीक कलर आउटपुट, दमदार ऑडियो और आधुनिक कनेक्टिविटी विकल्पों से लैस है। इसकी खासियत इसे YouTubers और प्रोफेशनल वीडियो एडिटर्स के लिए एक भरोसेमंद और आकर्षक चॉइस बनाती है।

शानदार 4K डिस्प्ले और कलर एक्यूरेसी

BenQ PV3200U मॉनिटर में 31.5-इंच का 4K UHD (3840×2160 पिक्सल) IPS डिस्प्ले दिया गया है। इसमें HDR10 सपोर्ट के साथ 350 निट्स ब्राइटनेस और मैट स्क्रीन मिलती है। कंपनी की AQCOLOR टेक्नोलॉजी इस मॉनिटर को बेहद खास बनाती है, जो 95% DCI-P3, 100% Rec.709 और 100% sRGB कवरेज के साथ डेल्टा E ≤2 फैक्ट्री कैलिब्रेशन ऑफर करती है। इसका मतलब है कि आउट-ऑफ-द-बॉक्स ही यूजर्स को बेहद सटीक और नैचुरल कलर्स देखने को मिलेंगे।

पावरफुल ऑडियो सिस्टम

वीडियो एडिटर्स और म्यूजिक क्रिएटर्स के लिए इसमें 2.1 चैनल ऑडियो सिस्टम दिया गया है। इसमें डुअल 2W स्पीकर्स और 5W का सबवूफर शामिल है। साथ ही इसमें छह अलग-अलग ऑडियो मोड और फ्रिक्वेंसी सेपरेशन मौजूद है, जिससे बिना हेडफोन के भी वॉइस क्लियर और ऑरिजिनल साउंड क्वालिटी मिलती है।

कनेक्टिविटी और स्मार्ट फीचर्स

इस मॉनिटर में USB-C पोर्ट दिया गया है, जो 65W पावर डिलीवरी, डेटा ट्रांसफर और 4K वीडियो सपोर्ट करता है। इसके अलावा इसमें 3x HDMI 2.0, 3x USB-A और USB-C डाउनस्ट्रीम पोर्ट भी मिलते हैं। साथ ही, M-book मोड, ICCsync और वायरलेस Hotkey Puck G3 जैसे फीचर्स एडिटिंग को और आसान बनाते हैं।

एडिटर्स के लिए परफेक्ट एर्गोनॉमिक्स

BenQ PV3200U मॉनिटर में एडिटर्स और क्रिएटर्स के लिए एर्गोनोमिक स्टैंड दिया गया है, जिसमें टिल्ट, स्विवल, पिवट और हाइट एडजस्टमेंट जैसी सुविधाएं मौजूद हैं। यूजर्स अपनी जरूरत के मुताबिक मॉनिटर की स्क्रीन को अलग-अलग एंगल पर एडजस्ट कर सकते हैं। वहीं, EyeSafe 2.0, Low Blue Light और Flicker-Free जैसी टेक्नोलॉजी लंबे समय तक उपयोग के दौरान आंखों को थकान से बचाकर आरामदायक अनुभव देती हैं।

कीमत और उपलब्धता

BenQ PV3200U मॉनिटर की कीमत भारत में ₹59,000 रखी गई है। यह मॉनिटर कंपनी के ई-स्टोर, Amazon.in और देशभर के प्रमुख इलेक्ट्रॉनिक व आईटी रिटेलर्स पर उपलब्ध होगा।


Tags:    

Similar News