सुशांत के भाई का दावा, गर्लफ्रेंड के अकाउंट में बड़ी धनराशि हुई है ट्रांसफर…..सुप्रीम कोर्ट पहुंचीं रिया चक्रवर्ती, मुंबई केस ट्रांसफर करने की मांग की

Update: 2020-07-29 12:35 GMT

मुंबई 29 जुलाई 2020। सुशांत सिंह राजपूत के पिता केके सिंह द्वारा बिहार के पटना में दर्ज करवाई गई एफआईआर को लेकर एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती ने बुधवार को सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है। कोर्ट में याचिका दायर कर रिया ने बिहार में चल रही केस की जांच को मुंबई ट्रांसफर करने की मांग की है।

वहीँ फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के चचेरे भाई नीरज कुमार सिंह बबलू ने कहा है कि सुशांत के अकाउंट से उनकी प्रेमिका रिया चक्रवर्ती के अकाउंट में एक बड़ी राशि स्थानांतरित की गई थी। बबलू ने कहा, ‘सुशांत सिंह राजपूत के अकाउंट से अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती के अकाउंट में एक बड़ी रकम भेजी गई है। उनके कुछ कंपनियों के संयुक्त खाते हैं, जिनके माध्यम से यह धोखाधड़ी की गई है।’ उन्होंने कहा, ‘यह जांच का मुद्दा है और पुलिस वहां जाएगी और मामले की जांच करेगी उसके बाद सब कुछ सामने आ जाएगा।’

उन्होंने यह भी कहा कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में मुंबई पुलिस से पूछताछ के लिए करण जोहर को भी बुलाया जाना चाहिए। सुशांत मामले के संबंध में कई शीर्ष फिल्मी हस्तियों से पूछताछ की कई है। बिहार पुलिस ने मंगलवार को कहा कि 28 जुलाई को अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती के खिलाफ सुशांत सिंह राजपूत के पिता कृष्ण किशोर सिंह की शिकायत पर आत्महत्या सहित कई धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।

बता दें कि सुशांत के पिता ने आरोप लगाया कि रिया चक्रवर्ती सुशांत के संपर्कों का उपयोग करके फिल्म इंडस्ट्री में खुद को स्थापित करने के मकसद के चलते उनके जीवन में आई और उनके रिश्तेदारों के मामलों में हस्तक्षेप करना शुरू कर दिया। सुशांत सिंह राजपूत और रिया चक्रवर्ती का अफेयर भी थाl

उन्होंने अपने शिकायत में कहा है, ‘2019 के पहले मेरे बेटे सुशांत को कोई मानसिक परेशानी नहीं थी। रिया के संपर्क में आने के बाद ऐसा क्या हुआ कि उसे ऐसा दिक्कत आयी, इसकी जांच होनी चाहिए’।

केके सिंह ने कहा है, ‘मेरा बेटा फिल्मी दुनिया छोड़कर केरल में जैविक (ऑर्गेनिक) खेती का व्यवसाय करना चाहता था। लेकिन रिया ने इसका विरोध किया और उसे धमकाया था कि अगर उसने ऐसा किया तो वह उसके इलाज की रिर्पोट सार्वजनिक कर देगी। रिया, सुशांत के साथ रहा करती थी। 8 जून को वह उसके घर से नकदी, लैपटॉप, एटीएम कार्ड, जेवरात, काफी सामान और इलाज के कागजात सहित अन्य दस्तावेज चली गई थी’।

 

Tags:    

Similar News