फ़ेसबुक पोस्ट पर सरगुजा पुलिस ने दर्ज किया गैर ज़मानती अपराध..नक्सल मुठभेड़ और शहादत को लेकर की गई थी टिप्पणी..

Update: 2020-08-16 16:48 GMT

अंबिकापुर,16 अगस्त 2020। सरगुजा पुलिस ने फ़ेसबुक पर किए गए पोस्ट को विधि और शासन के विरुद्ध गंभीर ख़तरा और नफ़रत को बढ़ाने वाला मानते हुए फ़ेसबुक यूज़र मनीष कुमार सोनी के ख़िलाफ़ गंभीर ग़ैर ज़मानती धाराओं में अपराध क़ायम किया है।
फ़ेसबुक यूज़र मनीष सोनी ने बस्तर के मिनपा में नक्सल मुठभेड़ में शहीद हुए जवानों की फ़ोटो के साथ नक्सलियों की ओर से जारी विज्ञप्ति को पोस्ट करते हुए कथित तौर पर गंभीर आपत्तिजनक टिप्पणी लिखी थी। पुलिस की ओर से दर्ज FIR में आवेदक आलोक दुबे की ओर से लिखा गया है कि
“.. मनीष कुमार ने विधि द्वारा स्थापित व्यवस्था के प्रति नफ़रत पैदा करते हुए भारत वर्ष की प्रभुता और अखंडता की मर्यादा को चुनौती देते हुए लिखा.. मनीष कुमार द्वारा अमर शहीदों को लेकर की गई उक्त टिप्पणी काफ़ी आहत पहुँचाने वाला है जिससे देश की राष्ट्रीय अखंडता प्रभावित होती है, विधि द्वारा स्थापित शासन के प्रति नफ़रत का भाव पैदा होता है.. “
मनीष कुमार सोनी के विरुद्ध सरगुजा पुलिस ने धारा 153 (A),153 (B),और 505 (2) के तहत अपराध दर्ज किया है।
पुलिस कप्तान टी आर कोशिमा ने कहा
“मनीष कुमार सोनी की फ़ेसबुक पोस्ट को लेकर शिकायत प्राप्त हुई थी..विवेचना में पाया गया कि उसमें विधि की धाराएँ आकर्षित होती थी.. विधिसम्मत धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है”

Similar News