नईदिल्ली 14 मार्च 2022 I भारत और श्रीलंका के बीच बेंगलुरु में खेले जा रहे डे-नाइट टेस्ट में टीम इंडिया मजबूत स्थिति में पहुंच गई है. सोमवार को मुकाबले का तीसरा दिन है और टीम इंडिया इसी दिन ये मैच अपने नाम कर सकती है. इस बीच वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप में भारत के खिलाड़ियों का जलवा देखने को मिल रहा है. नए टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा और नए कोच राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया का मिशन जारी है.श्रीलंका के खिलाफ पहली पारी में कहर बरपाने वाले जसप्रीत बुमराह विकटों के मामले में टॉप पर पहुंच गए हैं. साल 2021-2023 की टेस्ट चैम्पियनशिप में जसप्रीत बुमराह अभी तक 38 विकेट ले चुके हैं, जो सबसे ज्यादा हैं.जसप्रीत बुमराह ने इस चैम्पियनशिप में नौ टेस्ट खेले हैं, इनमें 17 पारियों में 38 विकेट लिए हैं. इस दौरान जसप्रीत बुमराह ने तीन बार पारी में पांच विकेट लेने का कारनामा किया है. उनका बेस्ट 24 रन देकर 5 विकेट रहा, जो बेंगलुरु टेस्ट में ही आया.
वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप में सबसे ज्यादा विकेट (2021-23)
1 जसप्रीत बुमराह- 9 मैच, 38 विकेट
2 ओली रॉबिन्सन- 8 मैच, 32 विकेट
3 शाहीन शाह आफरीदी- 6 मैच, 31 विकेट
4 कगिसो रबाडा- 5 मैच, 30 विकेट
5 मोहम्मद शमी- 8 मैच, 30 विकेट
एक तरफ जसप्रीत बुमराह का जादू बॉलिंग में दिख रहा है, तो ऋषभ पंत ने बल्लेबाजी में धूम मचाई हुई है. रविवार को ऋषभ पंत ने भारत की ओर से सबसे तेज़ टेस्ट फिफ्टी का रिकॉर्ड बनाया और 28 बॉल में ही अर्धशतक जड़ दिया. ऋषभ पंत ने कपिल देव का 40 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा है.अगर टेस्ट चैम्पियनशिप की बात करें तो भारत की ओर से रन बनाने के मामले में भी ऋषभ पंत नंबर-2 पर चल रहे हैं. लेकिन छक्कों के मामले में वह दुनिया में सबसे आगे हैं. इस चैम्पियनशिप में भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन केएल राहुल के हैं, जिन्होंने 7 मैच में 541 रन बनाए हैं. उनके बाद ऋषभ पंत का नंबर आता है, जो 9 मैच में 517 रन बना चुके हैं. वहीं, उन्होंने अभी तक 11 छक्के जड़ दिए हैं.
टेस्ट चैम्पियनशिप में सबसे ज्यादा छक्के (2021-23)
1 ऋषभ पंत- 11 छक्के
2 श्रेयस अय्यर- 9 छक्के
3 रोहित शर्मा- 5 छक्के
4 मयंक अग्रवाल- 5 छक्के
5 रवींद्र जडेजा- 5 छक्के