World Cup 2023 : लाथम की कप्तानी पारी, रविन्द्र और विल यंग का अर्धशतक, सैंटनर की धुआधार बल्लेबाज़ी से न्यूजीलेंड ने नीदरलैंड्स को दिया विशाल लक्ष्य...

Update: 2023-10-09 14:34 GMT

World Cup 2023 : Hydrabad : वर्ल्ड कप 2023 का 6वा मुकाबला न्यूजीलेंड और नीदरलैंड्स के बीच हैदराबाद के राजीव गाँधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है। नीदरलैंड्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला लिया।

न्यूजीलेंड की सलामी जोड़ी कॉनवे और यंग ने मिलकर पारी को अच्छी शुरुवात दी। न्यूजीलेंड को पहला झटका 12.1 ओवर में कॉनवे के रूप में मिला। कॉनवे, वैन डेर मेर्वे की 12वे ओवर की पहली ही बॉल पर बास डी लीडे को केच थमा बैठे और 32 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन लौट गए और न्यूजीलेंड का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 67 रन था।

मैदान में आए रविन्द्र ने यंग के साथ मिलकर पारी को संभाला और टीम का स्कोर 100 रन के पार पहुचाया। विल यंग भी वैन डेर मेर्वे का शिकार बने। वैन डेर मेर्वे की 26.1 ओवर की बॉल पर बास डी लीडे को केच थमा बैठे और 70 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन लौट गए। विल यंग ने 2 छक्के और 7 चौको की मदद से 70 रनों का आकड़ा बनाया।

रविन्द्र ने भी अर्धशतकीय पारी खेली और वो भी 51 रन के स्कोर पर वैन डेर मेर्वे की बोल पर आउट हुवे। रविन्द्र ने 1 छक्का और तीन चौके लगाए।

वर्ल्ड कप में कप्तानी कर रहे लाथम ने भी एक कप्तानी पारी खेली और 53 रनो का योगदान दिया।

सैंटनर ने छोटी लेकिन धुआधार पारी खेली। सैंटनर ने मेहेज़ 17 गेंदों में 2 छके और 3 चौको की मदद से शानदार 36 रनो की नाबाद पारी खेली। इन सभी खिलाडियों के योगदान से न्यूजीलेंड ने नीदरलैंड्स को 50 ओवेरो में 7 विकेट के नुकसान पर 322 रनों का पहाड़ जैसा विशाल लक्ष्य दिया।

लक्ष्य को पूरा करने मैदान उतरी नीदरलैंड्स टीम की शुरुवात बहुत धीमे और ख़राब हुई। नीदरलैंड्स टीम को शुरवाती झटके बहुत जल्द ही मिले। 21-1, 43-2, 67-3 सिर्फ 63 रन पर नीदरलैंड्स के 3 खिलाडी पवेलियन लौट गए। विक्रमजीत सिंह -12, मैक्स ओ'डॉड -16, बास डी लीडे -18 रनों पर आउट हुवे। कॉलिन एकरमैन और तेजा निदामानुरु मैदान में टिके हुवे है।

Tags:    

Similar News