World Cup 2023 : हिटमैन ने जमाया वर्ल्ड कप 2023 का पहला शतक तो कोहली ने लगाया दूसरा लगातार अर्धशतक, ब्लू आर्मी ने मुकाबले को 8 विकेट से जीता....
World Cup 2023 : Delhi : वर्ल्ड कप 2023 का 9वा मुकाबला आज दिल्ली के अरुण जेटली मैदान में हुआ। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान टीम ने भारत के सामने 273 रनों का लक्ष्य रखा है। भारत की ओर से तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए। पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान ने 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 272 रन बनाए।अफगानिस्तान से कप्तान हशमतुल्लाह शहीदी ने 80 और अजमतुल्लाह ओमरजई ने 62 रन की अहम पारी खेली। वहीं, भारत से जसप्रीत बुमराह ने (4 विकेट), हार्दिक पांड्या (2 विकेट) और शार्दुल-कुलदीप ने एक-एक विकेट लिया।
273 के लक्ष्य को चेज़ करने उतरी भारतीय टीम के सलामी जोड़ी रोहित शर्मा और ईशान किशन के बीच पहले विकेट के लिए 156 रनों की साझेदारी हुई। शर्मा ने इस वर्ल्ड कप का अपना पहला शतक जड़ा और मात्र 63 गेंदों में ये कारनामा कर दिखाया। रोहित शर्मा का 7वा वर्ल्ड कप शतक है। रोहित शर्मा ने 84 गेंदों में 5 छक्के और 16 चौको की मदद से ताबड़तोड़ 131 रनों की विजयी पारी खेली। किशन ने 47 रन और कोहली ने नाबाद 55 रन बनाए और श्रेयस अय्यर का 23 गेंदों में 25 रनों का योगदान रहा। भारतीय टीम ने 273 रनों के लक्ष्य को 35 ओवरों में ही पूरा कर लिया और मुकाबले को 8 विकेट से जीतकर अपने नाम कर लिया।
कप्तान हशमतउल्लाह शहीदी और अज़मतउल्लाह ओमरज़ई की अर्धशतकीय पारियों तथा उनके बीच चौथे विकेट के लिए 121 रन की साझेदारी की बदौलत अफगानिस्तान ने भारत के खिलाफ विश्व कप मुकाबले में बुधवार को 50 ओवर में आठ विकेट पर 272 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बना लिया।
भारत की तरफ से जसप्रीत बुमराह ने 39 रन देकर चार विकेट लिए। यहां अरुण जेटली स्टेडियम में अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। अफगानिस्तान ने अच्छी शुरुआत की और 10 ओवर के पहले पॉवरप्ले में 48 रन जोड़े और मात्र एक विकेट गंवाया। जसप्रीत बुमराह ने इब्राहिम जादरान का विकेट 32 के स्कोर पर लिया जिन्हे विकेटकीपर केएल राहुल ने लपका। जादरान ने 28 गेंदों में चार चौकों की मदद से 22 रन बनाये। बुमराह ने अपने पहले स्पैल में चार ओवर में मात्र नौ रन दिए जबकि मोहम्मद सिराज महंगे रहे और चार ओवर में 28 रन लुटा बैठे।
सिराज की जगह गेंदबाजी पर आये शार्दुल ठाकुर की गेंद पर रहमतुल्लाह गुरबाज ने मिडविकेट के ऊपर से छक्का लगाया। हार्दिक पांड्या ने गुरबाज को बॉउंड्री पर शार्दुल ठाकुर के हाथों कैच कराया। ठाकुर ने लांग लेग सीमा रेखा से बाहर जाने के बाद गेंद को अंदर उछाल दिया और अंदर आकर आसानी से कैच लपका। गुरबाज ने 28 गेंदों में तीन चौकों और एक छक्के की मदद से 21 रन बनाये। अफगानिस्तान ने 63 के स्कोर पर दूसरा विकेट गंवाया। ठाकुर ने शानदार कैच लपकने के बाद अगले ओवर में रहमत शाह को पगबाधा कर दिया। अफगानिस्तान ने रिव्यू लिया लेकिन फैसला बना रहा। रहमत ने 22 गेंदों पर तीन चौकों की मदद से 16 रन बनाये।
अफगानिस्तान ने तीसरा विकेट 63 के स्कोर पर गंवाया। कप्तान हशमतउल्लाह शहीदी और अज़मतउल्लाह ओमरज़ई ने इसके बाद पारी को संभाला और दोनों ने भारतीय स्पिनरों कुलदीप यादव तथा रवींद्र जडेजा को सतर्कता के साथ खेलते हुए टीम के स्कोर को 24 ओवर में 100 रन पर पहुंचा दिया। ओमरज़ाई ने 25वें ओवर में कुलदीप की गेंद पर दो छक्के मारे और चौथे विकेट की साझेदारी के 50 रन पूरे कर दिए। दोनों पारी आगे बढ़ाते रहे और 150 रन 31वें ओवर में पूरे कर दिए। हशमतउल्लाह ने बुमराह पर डीप प्वाइंट में चौका मारकर अफगानिस्तान को 150 के पार पहुंचाया। ओमरज़ई ने अपना अर्धशतक 62 गेंदों में एक चौके और तीन छक्कों की मदद से पूरा कर लिया। दोनों के बीच 100 रन की साझेदारी 118 गेंदों में पूरी हो गयी।
हशमत ने अपना अर्धशतक हार्दिक पर चौका लगाकर पूरा किया। हार्दिक ने 35वें ओवर में धीमी गति की ऑफ़ कटर गेंद पर ओमरज़ई को बोल्ड कर खतरनाक होती इस साझेदारी को तोड़ा। दोनों ने चौथे विकेट के लिए 128 गेंदों में 121 रन जोड़े।ओमरज़ई ने 69 गेंदों में दो चौकों और चार छक्कों की मदद से 62 रन बनाये। अफगानिस्तान ने अपने 200 रन 36.4 ओवर में पूरे कर लिए। हशमत अपने शतक की तरफ बढ़ रहे थे कि कुलदीप की गेंद पर रिवर्स स्वीप खेलने की कोशिश में पगबाधा हो गए। हशमत ने 88 गेंदों पर 80 रन में आठ चौके और एक छक्का लगाया। हशमत 43वें ओवर में आउट हुए जबकि बुमराह ने अगले ओवर में नजीब जादरान को विराट कोहली के हाथों कैच करा दिया। जादरान दो रन ही बना सके।
बुमराह ने इस ओवर की आखिरी गेंद पर मोहम्मद नबी को पगबाधा कर दिया। नबी ने 27 गेंदों में 19 रन बनाये। रशीद खान ने सिराज पर चौका लगाकर अफगानिस्तान के 250 रन पूरे कर दिए। राशिद ने अगली गेंद पर छक्का मारा लेकिन बुमराह ने 49वें ओवर की पहली गेंद पर राशिद को कुलदीप के हाथों कैच करा दिया। मुजीब उर रहमान 10 और नवीन उल हक़ नौ रन पर नाबाद रहे। अफगानिस्तान ने 50 ओवर में आठ विकेट पर 272 रन बनाये।