Sports News: पीठ पर बांधा ऑक्सीजन सिलेंडर, सांस लेने में तकलीफ... फिर भी क्रिकेट के मैदान पर उतरा ये जांबाज खिलाड़ी...
Sports News : नईदिल्ली। अगर खेल का जुनून हो तो फिर उम्र या किसी प्रकार की बीमारी भी रोड़ा नहीं बन पाती है. कोई भी गेम खेलने के लिए उम्र बाधा नहीं होती है. व्यक्ति चाहे तो 80, 90 या 100 की उम्र में भी कोई भी मैदानी गेम खेल सकता है. ऐसा ही कुछ 83 साल के स्कॉटलैंड के पूर्व घरेलू क्रिकेटर एलेक्स स्टील ने करके दिखाया है.दरअसल पूर्व स्कॉटिश क्रिकेटर एलेक्स स्टील ने हाल ही में एक स्थानीय क्लब मैच खेला था. इसी दौरान वो अपनी पीठ पर ऑक्सीजन सिलेंडर बांधे नजर आए. एलेक्स ने इस मैच में विकेटकीपिंग की थी. ऑक्सीजन सिलेंडर के साथ विकेटकीपिंग करते हुए एलेक्स का वीडियो काफी वायरल हो रहा है...
सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल होने के बाद यूजर्स ने एलेक्स के जज्बे की जमकर तारीफ की. बता दें कि एलेक्स 2020 में ही इडियोपैथिक पल्मोनरी फाइब्रोसिस (सांस संबंधी बीमारी) से जूझ रहे हैं. तब डॉक्टर ने कहा था कि एलेक्स अब ज्यादा से ज्यादा एक साल तक और जी सकते हैं.मगर एलेक्स अपने जज्बे के बदौलत अब तक जी रहे हैं और शानदार अंदाज में क्रिकेट भी खेल रहे हैं. एलेक्स जिस बीमारी से जूझ रहे हैं, उसके कारण शरीर में अचानक कभी भी ऑक्सीजन की कमी हो जाती है. सांस लेने में परेशानी होने लगती है. इसी के कारण इस बीमारी में ज्यादातर लोग जान गंवा देते हैं. यही कारण है कि एलेक्स क्रिकेट के मैदान में ऑक्सीजन सिलेंडर लेकर उतरे. देखें ये वीडियो...
एक इंटरव्यू में अपनी बीमारी को लेकर बात की थी. उन्होंने कहा कि वो इस बारे में ज्यादा सोचते ही नहीं हैं. एलेक्स ने कहा कि कोई भी बीमारी हो, उसके लिए जरूरी बात यही होती है कि आप उसके बारे में किस तरह से सोचते हैं या आपका नजरिया कैसा है. आप उस बीमारी को किस तरह से लेते हैं, यही अहम होता है.बता दें कि एलेक्स ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में इंग्लैंड दौरे पर 1967 में ओल्ड ट्रैफर्ड में लंकाशायर के खिलाफ डेब्यू किया था. उन्होंने अपने 14 फर्स्ट क्लास मैचों में 24.84 की औसत से 621 रन बनाए थे और इस दौरान उन्होंने दो फिफ्टी भी जमाईं. एलेक्स फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 1960 के आखिर तक स्कॉटिश टीम के रेग्युलर प्लेयर रहे थे. 1969 में उन्होंने 6 मैच खेले थे.