Sports News: इस स्टार खिलाड़ी ने पिया मैच से पहले बकरी का खून!, जानिए आखिर क्या रही पीछें की वजह....

Update: 2023-11-20 15:31 GMT

Sports News: नईदिल्ली। लोग अंधविश्वास में आकर कुछ भी करने से पीछे नहीं हटते. एक फुटबॉलर को लेकर भी ऐसी ही खबर आई है. उसे गुड लक के लिए मैच से पहले बकरी का खून पीने को दिया गया था. ये मैच तुर्की में खेला गया था. फुटबॉलर का नाम डीन सॉन्डर्स है.

मीडिया खबर के अनुसार, खिलाड़ियों की अपनी अपनी मान्यताएं हैं. कुछ खिलाड़ी एक रूटीन के हिसाब से काम करते हैं. जैसे वो सबसे पहले दाएं पैर में मोजा, दाईं टांग में पैड और दाएं पैर में जूते पहनते हैं, इसके बाद बाएं अंगों में. कुछ खिलाड़ी गेंद को एक संख्या तक बाउंस करते हैं. ऐसा वो स्कोर करने से पहले करते हैं. हालांकि, जब अंधविश्वास की बात आती है, तो बहुत कम लोग ही ऐसा कर पाते हैं, जैसा कि लिवरपूल के पूर्व फारवर्ड डीन सॉन्डर्स ने किया. तब वो गैलाटसराय के लिए खेलते थे. डीन सॉन्डर्स ने बताया कि पहले बकरी का गला काटा गया और उसका खून हमारे साथियों के पास ले जाया गया. 1995/96 सीजन में टर्किश जियांट्स के लिए खेलने वाले सॉन्डर्स ने कहा: 'एक मैच से पहले, वे इस बकरी को लाए और हमारे सामने उसका गला काट दिया. यह थोड़ा सदमा देने वाला था.'

उन्होंने आगे बताया, 'हमने पीने का नाटक किया, लेकिन कप गर्म था. यह एक धार्मिक चीज है.' डराने वाली बात यह है कि उस दिन वो पहली बकरी नहीं थी, जिसका गला काटा गया. खिलाड़ी ने बताया कि उनके मैच के दौरान बस एक ऐसे शहर में गई, जिससे घटिया शहर उन्होंने कभी नहीं देखा. हर तरफ धूल थी. लोगों ने जूते नहीं पहने थे.बस आगे जाकर रुकती है. वहां एक आदमी बकरी को कुत्ते की तरह टहला रहा था. फिर वो बीच सड़क पर आता है. बकरी को अपने पैरों के बीच रखता है और चाकू निकालकर बकरी का सिर पीछे कर उसका गला काट देता है. हम सभी इससे हैरान रह गए. हर तरफ खून पड़ा था. सॉन्डर्स पूरे सीजन तक क्लब में शामिल रहे.

Full View

Tags:    

Similar News