Sports News: सचिन तेलदुलकर के BCCI अध्यक्ष बंनने की अटकलें तेज, दिग्गज ने जारी किया बयान, कही ये बात
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के अध्यक्ष रॉजर बिन्नी ने 70 साल की उम्र पूरी होने के बाद पद छोड़ दिया है. जिसके चलते दावा किया जा रहा है कि सचिन तेंदुलकर इस पद को संभाल सकते हैं. इस दावे पर एक बड़ा अपडेट सामने आया है.
(NPG file photo)
मुंबई। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को अपने नए अध्यक्ष की तलाश है और इसे लेकर चल रही अटकलों पर 'क्रिकेट के भगवान' सचिन तेंदुलकर ने खुद ही विराम लगा दिया है। दरअसल, 1983 वर्ल्ड कप विजेता टीम के सदस्य रहे रॉजर बिन्नी ने 70 साल की उम्र पूरी होने के बाद अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। बिन्नी अक्टूबर 2022 से BCCI के अध्यक्ष थे। उनके पद छोड़ने के बाद से ही कयास लगाए जा रहे थे कि अगला अध्यक्ष कौन होगा। इस बीच, कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि, सचिन तेंदुलकर इस पद को संभाल सकते हैं। लेकिन अब सचिन की तरफ से जारी किए गए बयान ने इन सभी अफवाहों पर पूर्णविराम लगा दिया है।
सचिन ने जारी किया बयान
सचिन तेंदुलकर की मैनेजमेंट कंपनी ने उनकी ओर से एक बयान जारी किया है, जिसमें साफ कहा गया है कि सचिन तेंदुलकर का नाम बीसीसीआई अध्यक्ष पद के लिए विचाराधीन नहीं है। कंपनी ने कहा, "हमारे संज्ञान में आया है कि सचिन तेंदुलकर के नाम पर भारतीय क्रिकेट बोर्ड (Bसीसीआई) के अध्यक्ष पद के लिए विचार किए जाने या नामांकित किए जाने के बारे में कुछ खबरें और अफवाहें फैल रही हैं। हम स्पष्ट रूप से कहना चाहते हैं कि ऐसा कुछ भी नहीं हुआ है। हम सभी संबंधित पक्षों से अनुरोध करते हैं कि वे निराधार अटकलों पर ध्यान न दें।"
यह बयान उन सभी अफवाहों पर विराम लगाता है, जो पिछले कुछ दिनों से क्रिकेट जगत में चल रही थीं। सचिन तेंदुलकर ने अपने पूरे करियर में और संन्यास के बाद भी क्रिकेट प्रशासन से हमेशा दूरी बनाए रखी है। वह मैदान पर हमेशा सक्रिय रहे, लेकिन प्रशासन की दुनिया से दूर ही रहना पसंद करते हैं। उनके इस रुख को देखते हुए यह बयान कोई चौंकाने वाला नहीं है।
अगले अध्यक्ष के लिए BCCI की तलाश जारी
रॉजर बिन्नी के पद छोड़ने के बाद दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड को अब अपने नए अध्यक्ष की तलाश है। बीसीसीआई को 28 सितंबर को अपनी वार्षिक आम बैठक (AGM) में चुनाव कराने हैं, जिसमें नए अध्यक्ष का चुनाव एक प्रमुख मुद्दा होगा।
BCCI के संविधान के अनुसार, अध्यक्ष पद के लिए 70 साल की आयु सीमा तय की गई है, और रॉजर बिन्नी ने जुलाई में 70 साल पूरे होने के बाद यह पद छोड़ दिया। अब सबकी निगाहें इस बात पर हैं कि अगला अध्यक्ष कौन होगा। बीसीसीआई के कई स्टेकहोल्डर्स चाहते हैं कि नया अध्यक्ष कोई ऐसा पूर्व क्रिकेटर हो, जिसने भारतीय क्रिकेट में महत्वपूर्ण योगदान दिया हो। रॉजर बिन्नी से पहले सौरव गांगुली जैसे दिग्गज खिलाड़ी भी इस पद को संभाल चुके हैं।
AGM में और भी महत्वपूर्ण फैसले होंगे
28 सितंबर को होने वाली BCCI की वार्षिक आम बैठक में सिर्फ अध्यक्ष का चुनाव ही नहीं होगा, बल्कि कई और अहम फैसले भी लिए जाएंगे। इस बैठक में बीसीसीआई लोकपाल और आचरण अधिकारी की नियुक्ति भी की जाएगी। इसके अलावा, आईसीसी में बोर्ड के प्रतिनिधि की भी नियुक्ति की जाएगी। यह सभी फैसले भारतीय क्रिकेट के भविष्य की दिशा तय करेंगे।
सचिन के इनकार के बाद अब यह देखना दिलचस्प होगा कि BCCI का अगला अध्यक्ष कौन बनता है। भारतीय क्रिकेट जगत में कई बड़े नाम हैं, जो इस पद के लिए योग्य हो सकते हैं। आने वाले दिनों में और भी नामों पर चर्चा होने की उम्मीद है, और 28 सितंबर को ही यह साफ हो पाएगा कि भारतीय क्रिकेट की कमान किसके हाथों में जाएगी।