CWG 2022: जानें कौन हैं कॉमनवेल्थ में भारत को सिल्वर मेडल, पिता चलाते हैं पान की दुकान...

Update: 2022-07-30 11:59 GMT

नईदिल्ली I  भारत ने शनिवार को बर्मिंघम में चल रहे कॉमनवेल्‍थ गेम्‍स 2022 में अपना पहला मेडल जीता. वेटलिफ्टर संकेत सरगर ने पुरुषों के 55 किग्रा वर्ग में सिल्‍वर मेडल जीता. भारोत्‍तोलक संकेत महादेव सरगर ने 55 किग्रा वर्ग में अपनी चुनौती शानदार तरीके से पेश की मेडल मैच में सांगली में जन्‍में वेटलिफ्टर ने 107 किग्रा का वजन उठाया, जो उनके कड़े प्रतिस्‍पर्धी मलेशिया के अनिक कासदान के बराबर रहा.

महाराष्ट्र के सांगली के रहने वाले संकेत का वेटलिफ्टिंग से गहरा लगाव रहा है. 21 साल के संकेत कोल्हापुर के शिवाजी यूनिवर्सिटी में इतिहास के छात्र हैं. वह खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2020 और खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2020 में भी चैम्पियन रहे थे. संकेत 55 किग्रा वर्ग में राष्ट्रीय रिकॉर्ड (कुल 244 किलो) भी रखते हैं. संकेत के पिता की सांगली में पान की दुकान है. वह अपने पिता को अब आराम करते हुए देखना चाहते हैं. संकेत ने हाल ही में कहा, 'अगर मैं गोल्ड जीत लेता हूं तो अपने पिता की मदद करूंगा. उन्होंने मेरे लिए काफी मेहनत किया है. मैं उन्हें अब खुशियां देना चाहता हूं.' संकेत का टारगेट पेरिस ओलंपिक में स्वर्ण जीतना है.'

Tags:    

Similar News