ऋषभ पंत कार एक्सीडेंट: भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पर बनेगा ओवर स्पीडिंग का केस, DGP ने हेल्थ अपडेट देते हुए बताई ये बात...

क्रिकेट न्यूज़

Update: 2022-12-31 12:52 GMT

नईदिल्ली I  भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार प्लेयर ऋषभ पंत एक बड़े हादसे का शिकार हुए जिसमें वह बाल-बाल बचे हैं। क्रिकेटर ऋषभ पंत का इलाज देहरादून के एक अस्पताल में चल रहा है। पंत को माथे, दाहिने घुटने, दाहिनी कलाई, टखने समेत कई जगह चोटें आई हैं। हालांकि, राहतभरी बात है कि वे खतरे से बाहर हैं। अस्पताल के डॉक्टरों की टीम उन पर कड़ी नजर बनाए हुए है। हादसे की जांच के उद्देश्य से फॉरेंसिक टीम भी शनिवार को हादसे वाली जगह पहुंची। वहीं, उत्तराखंड के डीजीपी ने पंत के हादसे से जुड़ीं कई जानकारियां दी हैं। उन्होंने यह भी बताया है कि क्या पंत के खिलाफ पुलिस ओवरस्पीडिंग का मामला चलाएगी? उल्लेखनीय है कि पंत पर आरोप लग रहे हैं कि वे तय स्पीड से अधिक पर गाड़ी चला रहे थे।

दरअसल, डीजीपी अशोक कुमार से जब सवाल किया गया कि क्या इसे आप ओवर स्पीडिंग की केस की तरह देख रहे हैं? इस सवाल पर उन्होंने कहा कि यह सिंपल स्लीपिंग का केस है। 'आजतक' से बात करते हुए डीजीपी ने बताया कि मेरे अधिकारियों ने मुझे ओवरस्पीडिंग को लेकर ऐसा कुछ भी नहीं बताया है। पंत को गाड़ी चलाते समय झपकी आ गई थी, जिसकी वजह से सड़क दुर्घटना हुई। इससे पहले पंत ने भी शुक्रवार को हादसे के बाद बताया था कि उन्हें झपकी आ गई थी, जिसके बाद उनकी गाड़ी सड़क किनारे बने डिवाइडर से जा टकराई। डीजीपी ने पंत की हेल्थ पर भी अपडेट दिया। उन्होंने कहा कि अभी उनकी स्थिति सामान्य है। कोई गंभीर चोट नहीं मिली है। डॉक्टर उनकी देखरेख कर रहे हैं। फॉरेंसिक टीम के हादसे वाली जगह जाने पर डीजीपी ने बताया कि अभी इस बारे में उन्हें अधिक जानकारी नहीं है। टीम वहां जाकर निरीक्षण करेगी।

बता दें कि भारत के स्टार क्रिकेटर ऋषभ पंत उस समय बाल बाल बच गए जब उनकी लक्जरी कार ने शुक्रवार को तड़के दिल्ली-देहरादून राजमार्ग पर सड़क के डिवाइडर से टकराने के बाद आग पकड़ ली थी। पंत अपनी मां को सरप्राइज देने के लिये रुड़की जा रहे थे। पुलिस ने बताया था कि 25 वर्ष के पंत को सिर, पीठ और पैरों में चोट आई हैं, लेकिन उनकी हालत स्थिर है। दुर्घटना उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में सुबह करीब 5.30 पर हुई थी। हरिद्वार पुलिस के सीनियर अधीक्षक अजय सिंह ने कहा कि पंत को झपकी आ गई थी और उनकी मर्सीडीज बेंज कार ने डिवाइडर से टकराने के बाद आग पकड़ ली। वहां से गुजर रही हरियाणा रोडवेज की एक बस के ड्राइवर और बाकी स्टाफ ने उसे जलती हुई कार में से बाहर निकाला। हादसे में कार पूरी तरह से खाक हो गई।

Tags:    

Similar News