PRO Kabaddi 2023: प्रो कबड्डी सीजन-9 के ये है तीन सबसे महंगे खिलाड़ी, जिन्हें सीजन-10 के लिए टीमों ने किया रिलीज...
PRO Kabaddi 2023 : नईदिल्ली। प्रो कबड्डी लीग आईपीएल के बाद देखी जाने वाली दूसरी सबसे लोकप्रिय लीग है। इस लीग की इतनी लोकप्रियता बढ़ गई है कि खिलाड़ियों की बोलियां करोड़ो तक जाती हैं। पीकेएल के 10वें सीजन के लिए भी 8 और 9 सितंबर को बोली लगाई जाएगी। ऑक्शन से पहले पीकेएल टीमों ने रिलीज और रिटेन किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट जारी की है।
दरअसल, पीकेएल सीजन 10 के लिए टीमों ने रिटेंशन लिस्ट जारी की है, जिसमें रिलीज किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट भी जारी की गई है। रिलीज किए गए खिलाड़ियों में कई ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्हें पिछले सीजन में बहुत महंगी रकम में खरीदा गया था। आइये जानते हैं कि वो कौन-कौन से खिलाड़ी हैं, जिन्हें पिछले सीजन में मोटी रकम में खरीदकर इस बार रिलीज किया गया।
पवन सहरावत पिछले सीजन में सबसे महंगे खिलाड़ी बने थे। उन्हें तमिल थलाइवाज ने 2.26 करोड़ में खरीदा था। हालांकि, पवन सीजन के पहले ही मैच में चोटिल होकर पूरे सीजन के लिए बाहर हो गए थे। इस सीजन के लिए उनको टीम ने रिलीज कर दिया है।
विकास कंडोला को नौवें सीजन में बेंगलुरु बुल्स ने 1.70 करोड़ की भारी भरकम राशि देकर टीम से जोड़ा था। हालांकि, वह अपना बेस्ट प्रदर्शन नहीं कर पाए. उन्होंने 24 मैचों में 139 अंक अर्जित किए। उन्होंने अपनी टीम को सेमीफाइनल तक पहुंचाया था, लेकिन उनका प्रदर्शन उम्मीद के अनुसार नहीं रहा और बुल्स ने इस खिलाड़ी को रिलीज करने का निर्णय लिया।
प्रो कबड्डी लीग में ईरान के फजल अत्राचली इस समय सबसे अनुभवी कबड्डी खिलाड़ी हैं। फजल अत्राचली को पुनेरी पलटन ने 1.38 करोड़ रूपये में खरीदा था। फजल के पीकेएल सीजन 10 में फजल के नाम 21 मैचों में 56 पॉइंट हैं। पिछले सीजन में पुनेरी पलटन को फजल ने फाइनल में पहुंचाया था। इसके बाद भी टीम ने उन्हें रिलीज किया।