IPL Closing Ceremony 2025 : IPL 2025 का फाइनल मैच कल, 'ऑपरेशन सिंदूर' थीम पर क्लोजिंग सेरेमनी

PL 2025 के क्लोजिंग सेरेमनी इवेंट की खास बात ये है कि इस बार क्लोजिंग सेरेमनी BCCI की तरफ से भारतीय सेना को सम्मानित किया जाएगा। क्लोजिंग सेरेमनी की थीम 'ऑपरेशन सिंदूर' होगी।

Update: 2025-06-02 10:00 GMT

IPL Closing Ceremony 2025 : IPL 2025 का फाइनल मैच मंगलवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। पंजाब किंग्स (PBKS) का सामना रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) से होगा। इसी के साथ ही भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने IPL 2025 के लिए क्लोजिंग सेरेमनी का आयोजन किया है। IPL 2025 के क्लोजिंग सेरेमनी इवेंट की खास बात ये है कि इस बार क्लोजिंग सेरेमनी में BCCI की तरफ से भारतीय सेना को सम्मानित किया जाएगा। क्लोजिंग सेरेमनी की थीम 'ऑपरेशन सिंदूर' होगी।

कब और कहां होगी IPL की क्लोजिंग सेरेमनी?

बता दें कि IPL 2025 का फाइनल मैच 3 जून को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। इससे पहले इसी मैदान पर ही क्लोजिंग सेरेमनी का आयोजन किया जाएगा। इस इवेंट में मिलिट्री बैंड परफॉर्म कर सकते हैं। इसके साथ ही पॉपुलर सिंगर्स को भी परफॉर्मेंस के लिए बुलाया जा सकता है, जिस तरह IPL 2025 की ओपनिंग सेरेमनी में श्रेया घोषाल ने परफॉर्मेंस दी थी, इसी तरह ही क्लोजिंग सेरेमनी में भी म्यूजिकल इवेंट कराया जा सकता है।

तीनों सेनाओं के प्रमुख हो सकते हैं शामिल

रिपोर्ट के मुताबिक, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान, चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ जनरल उपेंद्र द्विवेदी, चीफ ऑफ नेवी स्टाफ एडमिरल दिनेश के त्रिपाठी और चीफ ऑफ एयर स्टाफ एयर चीफ मार्शल एपी सिंह को इस इवेंट के लिए इनविटेशन भेज दिया गया है।

22 अप्रैल को हुआ था आतंकी हमला

बता दें कि जम्मू कशमीर में पहलगाम की बैसरन घाटी में 22 अप्रैल 2025 को आतंकी हमला हुआ था। इस हमले में आतंकियों ने 27 पर्यटकों को मौत के घाट उतार दिया था। जिसके बाद भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर चलाकर पाकिस्तान में छिपे 100 आतंकियों को मार गिराया और उसके कई एयरबेस को भी ध्वस्त कर दिए थे। 

Tags:    

Similar News