ODI World Cup 2023: वनडे वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया की बड़ी टेंशन, ये 5 स्टार खिलाड़ी हुए चोटिल, जानिए कौन खेल पाएगा...
ODI World Cup 2023 : नईदिल्ली I इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने इस साल भारत की मेजबानी में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप का शेड्यूल हाल ही में घोषित किया है। टूर्नामेंट का आगाज 5 अक्टूबर को होगा।
दरअसल, भारतीय टीम अपना पहला मैच 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगी। इस बड़े आईसीसी टूर्नामेंट को लेकर भारतीय टीम मैनेजमेंट और बीसीसीआई ने अपनी तैयारी काफी पहले से शुरू कर दी थी। मगर टीम के 5 ऐसे स्टार खिलाड़ी हैं, जो अब भी चोट से जूझ रहे हैं। इन स्टार खिलाड़ियों की चोट ने भारतीय टीम की मुश्किलें बढ़ा रखी हैं। इसमें ऋषभ पंत, केएल राहुल, मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर, तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और प्रसिद्ध कृष्णा शामिल हैं। हालांकि इन पांच खिलाड़ियों में से चार खिलाड़ियों की जल्द ही टीम में वापसी होने की उम्मीद है। इन खिलाड़ियों को वर्ल्ड कप टीम में जगह मिल सकती है। आइए जानते हैं कौन कब टीम में वापसी कर सकता है...
ये खेल पाएंगे वनडे वर्ल्ड कपा:- बुमराह की पीठ में होने वाली दिक्कत की वजह से मार्च में न्यूजीलैंड में उनकी सर्जरी हुई थी। उन्होंने भारत के लिए अपना लास्ट मैच सितंबर 2022 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू टी 20 अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान खेला था। जबकि श्रेयस ने भी कुछ दिल पहले ही पीठ के निचले हिस्से की सर्जरी कराई थी। वो भी अब एनसीए में रिहैब कर रहे हैं और बैटिंग शुरू कर दी है। दोनों की टीम में वापसी की उम्मीद है। टीम इंडिया को 18 से 23 अगस्त के बीच आयरलैंड दौरे पर 3 टी20 मैचों की सीरीज खेलना है। केएल राहुल ने इसी साल लंदन में अपनी जांघ की सर्जरी कराई है। हालांकि उन्होंने नेट प्रैक्टिस में बैटिंग करना शुरू कर दिया है। वहीं कृष्णा भी सर्जरी के बाद रिकवर कर रहे हैं। उन्होंने नेट्स में गेंदबाजी भी शुरू कर दी है। लेकिन राहुल और कृष्णा का आयरलैंड दौरे से टीम में लौटना मुश्किल है। हालांकि उन्हें एशिया कप में जगह मिल सकती है। ऋषभ पंत की भी अगले साल वापसी हो सकती है।