इस भारतीय बल्लेबाज ने तोड़ी गेंदबाजों की कमर, मचा कोहराम...VIDEO वायरल...

Update: 2022-10-14 08:55 GMT

मुंबई I  भारतीय टीम के बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने टी20 फॉर्मेट में तूफानी पारी खेलते हुए गेंदबाजों की कमर तोड़ दी. टीम इंडिया से बाहर चल रहे पृथ्वी शॉ इन दिनों सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टूर्नामेंट खेल रहे हैं. मुंबई टीम की कप्तानी करते हुए पृथ्वी शॉ ने ताबड़तोड़ अंदाज में तूफानी शतक जड़ दिया.

पृथ्वी शॉ का इंटरनेशनल क्रिकेट करियर:-

5 टेस्ट मैच: 339 रन

6 वनडे मैच: 189 रन

1 टी20 मैच: 00 रन

पृथ्वी शॉ का घरेलू टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन जारी है. उन्होंने टी20 मुश्ताक अली ट्रॉफी के एक मुकाबले में शुक्रवार को असम के खिलाफ शतक जड़ा. यह उनका टी20 करियर का पहला शतक है. इससे पहले उन्होंने 18 अर्धशतक लगाया था और 99 रन उनका उच्चतम स्कोर था. 22 साल के शॉ सिर्फ 46 गेंद में शतक तक पहुंचे. 10 चौके और 6 छक्के लगाए. यानी 16 बाउंड्री लगाई. अंत में वे 61 गेंद पर 134 रन बनाकर आउट हुए. 13 चौका और 9 छक्का लगाया. इस तरह से एक बार फिर उन्होंने टीम इंडिया के लिए अपनी दावेदारी पेश की है. वे लंबे समय से बाहर चल रहे हैं. मुंबई ने असम के खिलाफ पहले खेलते हुए 20 ओवर में 3 विकेट पर 230 रन का बड़ा स्कोर बनाया है. मैच में असम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया. मुंबई की शुरुआत अच्छी नहीं रही. अमन खान 7 गेंद पर 15 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद पृथ्वी शॉ और दूसरे युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने शतकीय साझेदारी करके मुंबई को बड़ा स्कोर की ओर अग्रसर किया. यशस्वी 30 गेंद पर 42 रन बनाकर आउट हुए. 5 चौका और एक छक्का लगाया. सरफराज खान 15 और शिवम दुबे 17 रन बनाकर नाबाद रहे. देखिए वीडियो...

Tags:    

Similar News