IPL 2025 Rules Change: आईपीएल में लागू हुआ कड़क नियम: अब एक गलती पड़ेगी सब पर भारी, जानिए क्या हुए बड़े बदलाव...
IPL 2025 Rules Change: आईपीएल में लागू हुआ कड़क नियम: अब एक गलती पड़ेगी सब पर भारी, जानिए क्या हुए बड़े बदलाव...

IPL 2025 Rules Change: नईदिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल के 18वें सीजन का आगाज जहां आज 22 मार्च से होगा तो वहीं 20 मार्च को मुंबई में बीसीसीआई ने सभी कप्तानों के साथ मीटिंग की जिसमें उन्होंने इस सीजन में लागू होने वाले नियमों के बारे में जानकारी दी। इस बार आईपीएल में कुछ नए नियमों को जहां लागू किया गया है तो कुछ रूल को जारी रखने का फैसला किया गया। इंटरनेशनल क्रिकेट के नियमों से मिलाकर इन नियमों को देखा जाए तो उसमें कुछ नियम बिल्कुल अलग है।
खबर के मुताबिक, आईपीएल 2025 सीजन में बीसीसीआई ने गेमप्ले को बेहतर बनाने, निष्पक्षता सुनिश्चित करने और बदलती परिस्थितियों के अनुकूल होने के लिए कई महत्वपूर्ण नियम बदलाव किए हैं।
1. आईपीएल 2023 के सीजन में इम्पैक्ट प्लेयर नियम को लागू किया गया था, जिसमें टीमों को उनकी प्लेइंग 11 में मुकाबले के बीच एक बदलाव करने की छूट मिली थी, जिसमें वह किसी दूसरे खिलाड़ी को टीम का हिस्सा बना सकते हैं। इस नियम के तहत कप्तान को टॉस के समय अपनी प्लेइंग 11 का ऐलान करने के साथ 5 और खिलाड़ियों के नाम भी देने होते हैं जिनमें से किसी एक को वह इम्पैक्ट प्लेयर के जरिए प्लेइंग 11 का हिस्सा बनाएंगे। अब तक आईसीसी ने इस नियम को इंटरनेशनल क्रिकेट में लागू नहीं किया है।
2. आईपीएल में अब तक जहां ओवर रेट नियम का उल्लंघन होने पर कप्तान को मैच बैन का सामना करना पड़ता था, तो वहीं अब आगामी सीजन से इसमें उन्हें थोड़ी राहत देने का काम किया गया है, जिसमें अब धीमी ओवर गति पर कप्तान के खाते में डीमेरिट प्वाइंट जोड़े जाएंगे जिससे उनके लिए मैच बैन का खतरा कम हो जाएगा। वहीं हर चार प्वाइंट खाते में जुड़ने के बाद कप्तान की मैच फीस पर 25 से 75 फीसदी तक जुर्माना भी लगाया जा सकता है और ये प्वाइंट अगले तीन साल तक उनके खाते में जुड़ेंगे रहेंगे।
3. टी20 या फिर वनडे क्रिकेट में ड्यू एक सबसे अहम मुद्दा रहता है जिसमें टॉस जीतने वाले कप्तान के लिए पहले गेंदबाजी या बल्लेबाजी का फैसला लेना काफी मुश्किल भरा रहता है। आईपीएल 2025 के सीजन में इसके असर को कम करने के लिए दूसरी पारी के दौरान 11 ओवर के बाद दूसरी नई गेंद के इस्तेमाल करने के नियम को लाया गया है। हालांकि गेंद बदलने का फैसला फील्ड अंपायर के पास रहेगा। वहीं आईसीसी की रूल बुक को देखा जाए तो उसमें अब तक इस नियम को लागू नहीं किया गया है।
4. इंटरनेशनल क्रिकेट में अक्सर देखा गया है कि अंपायर के वाइड देने या नहीं देने के फैसले से मैच पर भी इसका असर दिखा है। वहीं आईपीएल में साल 2023 में अंपायर के इन फैसलों को चुनौती देने की भी छूट टीमों को मिली जिसमें वह अंपायर के वाइड देने या नहीं देने के फैसले के खिलाफ डीआरएस का यूज कर सकते हैं, जिसके बाद थर्ड अंपायर इसे जांचकर सही फैसला देगा।
5. आईपीएल 2025 में एक जो सबसे बड़े रूल में बदलाव किया गया है वह गेंद पर लार लगाने पर लगे प्रतिबंध को हटा देने का फैसला है। इससे सबसे ज्यादा तेज गेंदबाजों को इसका फायदा मिलेगा। कोविड-19 महामारी की वजह से आईसीसी ने गेंद पर लार लगाने पर बैन लगा दिया था, जिसे आईपीएल में भी लागू कर दिया गया, वहीं आईसीसी ने जहां बाद में इस नियम को स्थायी कर दिया था। वहीं अब आईपीएल 2025 से इस बैन को हटाने का फैसला लिया गया है।
6. इंटरनेशनल टी20 क्रिकेट में एक इनिंग के दौरान सिर्फ एक बार ही जहां ड्रिंक्स ब्रेक लिया जाता है तो वहीं आईपीएल में एक इनिंग के दौरान 2 बार टाइम आउट लेने का नियम है, जिसमें ढाई मिनट तक का ब्रेक मिलता है और इस दौरान टीमें मुकाबले में अपनी आगे की रणनीति को तय करती हैं।
टूर्नामेंट का शेड्यूल:- आईपीएल के इस सीजन का पहला मैच केकेआर और आरसीबी के बीच खेला जाएगा। यह मुकाबला ईडन गार्डन्स में 22 मार्च को आयोजित होगा। टूर्नामेंट का पहला क्वालीफायर 20 मई को हैदराबाद में खेला जाएगा। वहीं एलिमिनेटर मैच 21 मई को हैदराबाद में खेला जाएगा। सीजन का दूसरा क्वालीफायर 23 मई को कोलकाता में खेला जाएगा। अगर फाइनल की बात करें तो वह 25 मई को कोलकाता में आयोजित होगा।