PBKS vs MI Qualifier 2: पंजाब किंग्स ने मुंबई इंडियंस को 5 विकेट से हराया, इस दिन खेला जाएगा फाइनल

पंजाब किंग्स (PBKS) ने 11 साल बाद IPL के फाइनल में जगह बना ली है। दरअसल, टीम ने IPL 2025 के क्वालिफायर-2 में मुंबई इंडियंस (MI) को 5 विकेट से हरा दिया है।

Update: 2025-06-02 03:33 GMT

PBKS vs MI Qualifier 2: पंजाब किंग्स (PBKS) ने 11 साल बाद IPL के फाइनल में जगह बना ली है। दरअसल, टीम ने IPL 2025 के क्वालिफायर-2 में मुंबई इंडियंस (MI) को 5 विकेट से हरा दिया है। अब 3 जून को पंजाब और बेंगलुरु के बीच फाइनल खेला जाएगा।

श्रेयस ने छक्का लगाकर दिलाई जीत

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में रविवार को पंजाब ने 204 रन का टारगेट 19 ओवर में चेज कर लिया। कप्तान श्रेयस ने छक्का लगाकर टीम को जीत दिलाई। उन्होंने 41 बॉल पर नाबाद 87 रन की पारी खेली। इस पारी में 5 चौके और 8 छक्के शामिल रहे। उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

तिलक और सूर्यकुमार की 44-44 रन की पारियां

श्रेयस के अलावा, नेहल वाधेरा ने 48 और जोश इंग्लिस ने 38 रन बनाए। अश्विनी कुमार को दो विकेट मिला। टॉस हारकर बैटिंग कर रही मुंबई से तिलक वर्मा और सूर्यकुमार यादव 44-44 रन की पारियां खेलीं। जॉनी बेयरस्टो ने 38 रन बनाए। पंजाब की ओर से अजमतुल्लाह उमरजई को 2 विकेट मिले।

11 साल बाद IPL फाइनल में पंजाब

पंजाब किंग्स ने आखिरी बार 2014 में IPL फाइनल खेला था और उसे कोलकाता नाइट राइडर्स के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। IPL के इतिहास में (कुल 18 सीजन) यह सिर्फ दूसरा मौका है, जब पंजाब की टीम प्लेऑफ और फाइनल में पहुंची है। अब खिताबी मुकाबले में 3 जून को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पंजाब किंग्स की भिड़ंत रजत पाटीदार की अगुआई वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से होगी।

Tags:    

Similar News