PBKS vs RCB Final : IPL 2025 का फाइनल मैच आज, PBKS और RCB के बीच कड़ा मुकाबला

Update: 2025-06-03 04:00 GMT

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आज कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा। दरअसल, इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का फाइनल मुकाबला आज पंजाब किंग्स (PBKS) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच खेला जाएगा। दोनों को 18 साल से पहले टाइटल का इंतजार है। 3 साल बाद लीग को नया चैंपियन मिलेगा। IPL को पिछला नया चैंपियन 2022 में मिला था, तब गुजरात टाइटंस ने राजस्थान को फाइनल हराया था।

बेंगलुरु चौथी और पंजाब दूसरी बार फाइनल में

बेंगलुरु चौथी और पंजाब दूसरी बार फाइनल में पहुंची है, लेकिन दोनों टीमों के बीच आपस में पहला ही फाइनल होगा। RCB 2009, 2011 और 2016 में फाइनल हार चुकी है, वहीं PBKS को 2014 में इकलौता फाइनल गंवाना पड़ा था।

यहां देखें मैच डिटेल्स

PBKS vs RCB फाइनल

तारीख- 3 जून 2025 दिन मंलगलवार

स्टेडियम- नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद

समय: टॉस- 7:00 PM, मैच शुरु- 7:30 PM

दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-12

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB): रजत पाटीदार (कप्तान), फिल सॉल्ट, विराट कोहली, मयंक अग्रवाल, लियम लिविंगस्टन/टिम डेविड, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रोमारियो शेफर्ड, क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, यश दयाल, जोश हेजलवुड।

इम्पैक्ट: सुयश शर्मा

पंजाब किंग्स (PBKS): श्रेयस अय्यर (कप्तान), प्रियांश आर्या, प्रभसिमरन सिंह, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), नेहल वाधेरा, शशांक सिंह, मार्कस स्टोयनिस, अजमतुल्लाह ओमरजई, विजयकुमार वैशाख, काइल जैमीसन, अर्शदीप सिंह।

इम्पैक्ट: युजवेंद्र चहल/हरप्रीत बरार।

Tags:    

Similar News