IPL 2022: टॉप-10 से बाहर हुए ये दो इंडियन खिलाड़ी, ऑरेंज कैप की दौड़ में शामिल हुआ बल्लेबाज... जानिए

Update: 2022-03-30 13:09 GMT

नईदिल्ली 30 मार्च I  इंडियन प्रीमियर लीग 2022 में अबतक 5 मुकाबले खेले जा चुके हैं. जिसमें सभी 10 टीमों ने अपने-अपने पहले मुकाबले खेल लिये हैं. जिसमें पांच बार की चैंपियन टीम मुंबई इंडियंस अपना पहला मुकाबला दिल्ली से हार गयी, तो मौजूदा चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स को केकेआर ने हराया. इस बीच ऑरेंज कैप और पर्पल कैप को लेकर भी खिलाड़ियों के बीच जबरदस्त जंग देखी जा रही है.

ऑरेंज कैप इस समय आरसीबी के नये कप्तान फाफ डुप्लेसिस के पास है. उन्होंने पंजाब किंग्स के खिलाफ 88 रनों की तूफानी पारी खेली थी. इस सूची में मुंबई इंडियंस के ईशान किशन 81 रनों की मदद से दूसरे स्थान पर पहुंच गये हैं. जबकि चेन्नई के पूर्व कप्तान एमएस धोनी इस सूची में 7वें नंबर पर पहुंच गये हैं. धोनी ने पहले मुकाबले में केकेआर के खिलाफ नाबाद 50 रनों की पारी खेली थी और मौजूदा आईपीएल में अर्धशतक जमाने वाले पहले खिलाड़ी बने. ऑरेंज कैप की सूची में टॉप 10 से रोहित शर्मा और विराट कोहली बाहर हो गये हैं. विराट ने पहले मैच में 41 रन और रोहित शर्मा ने भी 41 रन बनाये थे.पर्पल कैप के लिए इस समय जबरदस्त जंग देखी जा रही है. इस समय पर्पल कैप दिल्ली कैपिटल्स के स्पिनर कुलदीप यादव के पास है. कुलदीप ने मुंबई के खिलाफ गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 18 रन देकर 3 विकेट चटकाये थे. इस सूची में ब्रावो दूसरे, युजवेंद्र चहल तीसरे, मोहम्मद शमी चौथे और बासिल थंपी पांचवें नंबर पर पहुंच गये हैं. सभी ने 3-3 विकेट लिये हैं. टॉप 10 में इस समय भारतीय गेंदबाजों का ही दबदबा है. टॉप में 7 खिलाड़ी हैं, तो केवल तीन विदेशी खिलाड़ी पर्पल कैप की दौड़ में शामिल हैं.

Tags:    

Similar News