Ind Vs Pak World Cup 2023: पाकिस्तान के उप-कप्तान के बयान से मचा बवाल, बोले-भारत के खिलाफ हारकर भी अगर वर्ल्ड कप...

Update: 2023-06-30 08:25 GMT

नई दिल्ली ।  जिस दिन से 2023 विश्व कप कार्यक्रम की घोषणा हुई है, उसी दिन से सभी की निगाहें भारत-पाकिस्तान मुकाबले पर टिकी हुई हैं। पाकिस्तान ने पहले भारत की यात्रा करने से इनकार कर दिया था। इसी वजह से आईसीसी ने कई हफ्तों की देरी के बाद कार्यक्रम की घोषणा की थी। आईसीसी ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड से एक एग्रीमेंट भी किया है, जिससे वह अब पीछे नहीं हट सकता। टूर्नामेंट की शुरुआत पांच अक्तूबर को अहमदाबाद में दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच मैच के साथ होगी,

शादाब खान ने भारत के खिलाफ मैच पर क्या कहा?

चाहे जो भी हो लेकिन हम वहां पर जाकर इस बार वर्ल्ड कप में खेलने वाले हैं. ऐसे में हमारा इस बारे में सोचना बनता है. हां ये भी नहीं है कि हम भारत के मुकाबलें के बारे में ही सिर्फ सोचते रहें क्योंकि अगर जो हम भारत के खिलाफ मैच जीत जाते हैं और वर्ल्ड कप ट्रॉफी को जीतने में नाकाम रहे तो इसका कोई भी फायदा नही होने वाला ,भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ आईसीसी वर्ल्ड कप में उतरने के लिए पाकिस्तान की टीम का खिलाड़ी बेकरार है. इस मुकाबले में कितना ज्यादा दबाव होता है इसको लेकर शादाब ने खुलकर बात की. उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट के बात करते हुए भारत के मैच को अहम तो बताया

सात साल बाद भारत आएगी पाकिस्तान की टीम

शादाब ने कहा, 'मेरी राय में, भले ही हम भारत के खिलाफ हार जाएं, लेकिन विश्व कप जीत जाएं, यह जीत, जीत होगी क्योंकि यही हमारा मुख्य उद्देश्य है।' पाकिस्तान की टीम सात साल बाद भारत आएगी। पिछली बार टीम ने 2016 टी20 विश्व कप के दौरान भारत की यात्रा की थी। तब पाकिस्तान और भारत को धर्मशाला में मैच खेलना था। हालांकि, पाकिस्तान धर्मशाला में नहीं खेलना चाहता था। ऐसे में सुरक्षा कारणों से भारत-पाकिस्तान मैच को कोलकाता शिफ्ट कर दिया गया था।

Tags:    

Similar News