IND vs PAK ASIA CUP 2025: भारत-पाकिस्तान के बीच मैच कल: ऐशन्या ने की मैच न देखने की अपील, पहलगाम हमले में पति की हुई थी मौत
IND vs PAK Asia Cup 2025 Ka Virodh: कानपुर: जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर के बाद 14 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप मैच होने वाला है। हमले में मारे गए शुभम द्विवेदी की पत्नी ऐशन्या ने इस मैच का विरोध किया है। लोगों से मैच न देखने की अपील की है।
IND vs PAK Asia Cup 2025 Ka Virodh: कानपुर: जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर के बाद 14 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप मैच होने वाला है। हमले में मारे गए शुभम द्विवेदी की पत्नी ऐशन्या ने इस मैच का विरोध किया है। लोगों से मैच न देखने की अपील की है।
भारत-पाकिस्तान मैच से पहले विरोध शुरु
बता दें कि 14 सितंबर को पहलगाम हमले और ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच पहला मैच होने जा रहा है। यह मैच दुबई के अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। लेकिन मैच से विरोध शुरु हो गया है। यहां तक कि पाकिस्तान के बायकॉट की भी बात की जा रही है।
शुभम की पत्नी ने जताया विरोध
आतंकी हमले में मारे गए शुभम द्विवेदी की पत्नी ऐशन्या ने इस मैच का विरोध किया है। भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच को लेकर ऐशन्या काफी गुस्से में है। उन्होंने लोगों से इस मैच को न देखने की अपील की है और BCCI के साथ ही क्रिकेटरों पर भी अपनी भड़ास निकाली है।
भारत-पाकिस्तान मैच को मैच को बायकॉट करने की अपील
ऐशन्या ने कहा कि पहलगाम आतंकी हमले में 26 लोग मारे गए। ऑपरेशन सिंदूर में कई जवानों की जान भी चली गई। इसके बावजूद मैच कराया जा रहा है। मुझे लगता है कि BCCI में इमोशंस नहीं हैं। इन सब की सहादत आपके लिए कोई वैल्यू नहीं। सायद इसलिए क्योंकि आपके घर से कोई नहीं गया। इसके साथ ही ऐशन्या ने लोगों से इस मैच को बायकॉट करने की अपील की है। साथ ही टीवी में न देखने की बात भी कही है।
पहलगाम आतंकी हमले में 26 लोगों की हुई थी मौत
बता दें कि 22 अप्रैल 2025 को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में बड़ा आतंकी हमला हुआ था। इस हमले में 26 लोग मारे गए थे, उनमें कानपुर के शुभम द्विवेदी भी शामिल थे। शुभम की शादी फरवरी 2025 में ऐशन्या के साथ हुई थी । 17 अप्रैल को वह अपनी पत्नी और परिवार के 11 लोगों के साथ कश्मीर घूमने गए थे। 23 अप्रैल को वह घर लौटने वाले थे, उससे पहले ही 22 अप्रैल को आतंकी हमला हो गया और आतंकी ने उसका नाम पूछकर गोली मार दी, जिसमें उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी।