IND vs AUS Tour 2025: सूर्यकुमार यादव की जगह लेंगे शुभमन गिल? BCCI के चीफ सेलेक्टर के बयान ने सभी को चौंकाया

Suryakumar Yadav Ki Jagah Shubman Gill: नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के ऑस्ट्रेलिया दौरे की शुरूआत 19 अक्टूबर से होने जा रही है। ऐसे में शुभमन गिल को भारत की वनडे टीम का कप्तान बनाया गया है। इस बीच भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के चीफ सेलेक्टर ने ऐसे कुछ ऐसा बयान दे दिया है, जिससे T20 कप्तान को लेकर भी सवाल खड़े हो गए हैं।

Update: 2025-10-05 10:58 GMT

IND vs AUS Tour 2025

Suryakumar Yadav Ki Jagah Shubman Gill: नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के ऑस्ट्रेलिया दौरे की शुरूआत 19 अक्टूबर से होने जा रही है। ऐसे में शुभमन गिल को भारत की वनडे टीम का कप्तान बनाया गया है। इस बीच भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के चीफ सेलेक्टर ने ऐसे कुछ ऐसा बयान दे दिया है, जिससे T20 कप्तान को लेकर भी सवाल खड़े हो गए हैं।

19 सितंबर से भारतीय क्रिकेट टीम के ऑस्ट्रेलिया दौरे की शुरूआत

बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम के ऑस्ट्रेलिया दौरे की शुरूआत 19 अक्टूबर से होने जा रही है।  इस दौरान भारतीय क्रिकेट टीम 3 वनडे और 5 T20 मैच खेलेगी। जिसके लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने भारतीय स्क्वाड का भी ऐलान कर दिया है। ऐसे में शुभमन गिल को भारत की वनडे टीम का कप्तान बनाया है।

तीनों फॉर्मेट में अलग-अलग कप्तान रखना मुश्किल

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के चीफ सेलेक्टर अजीत आगकर ने कप्तान पर बयान देकर सभी को चौंका दिया है। उन्होंने भारत की वनडे टीम का कप्तान बदलने पर कहा कि तीनों फॉर्मेट टेस्ट, वनडे और T20 में अलग-अलग  कप्तान रखना मुश्किल है। तीनों में अलग अलग कप्तान होने से रणनीति बनाने में दिक्कत होती है।

तीनों फॉर्मेट के हो सकते हैं एक ही कप्तान

बता दें कि रोहित शर्मा के टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट लेने के बाद शुभमन गिल को टेस्ट क्रिकेट का कप्तान बनाया है। इसी के साथ ही अब उन्हें भारत की वनडे टीम का कप्तान भी बनाया गया है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि तीनों फॉर्मेट के एक ही कप्तान हो सकते हैं। हालांकि इसे लेकर अभी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की तरफ से कोई बयान सामने नहीं आया है। 

सूर्यकुमार की कप्तानी में जीता T20 एशिया कप 2025 का खिताब

वहीं आपको बता दें कि हाल ही में भारतीय टीम ने सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में T20 एशिया कप 2025 का खिताब अपने नाम किया था। ऐसे में अभी भारतीय टीम के T20 का कप्तान बदलने की अभी कोई संभावना नहीं है। बल्कि ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए सूर्यकुमार यादव को  T20 का कप्तान बनाया गया है। 


Tags:    

Similar News