Ind vs Aus 2nd Test Match: ऑस्ट्रेलिया के झांसे में फंसी टीम इंडिया? 5 पॉइंट में समझें पहले दिन की पूरी कहानी, देखिए...
Ind vs Aus 2nd Test Match: ऑस्ट्रेलिया के झांसे में फंसी टीम इंडिया? 5 पॉइंट में समझें पहले दिन की पूरी कहानी, देखिए...
Ind vs Aus 2nd Test Match: नईदिल्ली। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दूसरा टेस्ट एडिलेड में आज 6 दिसंबर शुरू हुआ. मुकाबले में टॉस भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने जीता और तुरंत ही बल्लेबाजी करने का ऐलान कर दिया. लेकिन भारतीय टीम पिंक बॉल से हो रहे इस टेस्ट में 180 रनों के स्कोर पर ढेर हो गई. जवाब में पहले दिन (6 दिसंबर) स्टम्प तक ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में एक विकेट पर 86 रन बना लिए. नाथन मैकस्वीनी 38 और मार्नस लाबुशेन 20 रन बनाकर नाबाद हैं. दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 62 रनों की पार्टनरशिप हुई है. ऑस्ट्रेलिया पहली पारी के आधार पर भारत से सिर्फ 93 रन पीछे है. ऑस्ट्रेलिया का इकलौता विकेट उस्मान ख्वाजा (13) के रूप में गिरा, जो जसप्रीत बुमराह की बॉल पर रोहित शर्मा के हाथों लपके गए. अब आपको 5 प्वाइंट में समझाते हैं भारत की इस टेस्ट में हालत इतनी खराब कैसे हो गई...
1. भारत की शुरुआत एडिलेड पिंक टेस्ट में बेहद खराब रही. इस मैच में मिचेल स्टार्क ने यशस्वी जायसवाल (0) को मैच की पहली ही गेंद पर आउट किया था. जिस 'प्लैटिनम डक' कहा जाता है. दरअसल, किसी भी मैच की पहली ही गेंद पर आउट होना प्लैटिनम डक कहलाता है. यशस्वी जायसवाल ने पर्थ टेस्ट में 0 और 161 रनों की पारी खेली थी. जायसवाल के करियर का यह 16वां टेस्ट है, जहां वह तीसरी बार इस तरह शून्य पर आउट हुए. प्लैटिनम डक पहली बार है. पिछली पांच पारियों में जायसवाल दूसरी बार 0 पर आउट हुए हैं. इस दौरान उन्होंने पर्थ में 161 रनों की ऐतिहासिक पारी भी खेली थी. टेस्ट की पहली गेंद पर सबसे ज्यादा 3 बार बार विकेट लेने वाले खिलाड़ी पेड्रो कॉलिन्स और मिचेल स्टार्क हैं. जिन्होंने तीन-तीन बार ऐसे विकेट लिया. वहीं, रिचर्ड हेडली, ज्योफ अर्नोल्ड, कपिल देव और सुरंगा लकमल ने दो-दो बार विकेट लिया.
2. इसके बाद केएल राहुल और शुभमन गिल संभलकर खेले. इसके बाद ये दोनों स्कोरकार्ड को 69 रनों तक ले गए. यहीं पर स्टार्क ने केएल राहुल (37) को नाथन मैकस्वीनी के हाथों कैच आउट करवाया. इन दोनों की इस पार्टनरशिप के अलावा कोई भी बल्लेबाज पारी को लंबा नहीं खींच सका.
3. राहुल के आउट होने के बाद विराट कोहली भी महज 7 रन बनाकर मिचेल स्टार्क की गेंद पर स्टीव स्मिथ को कैच थमा बैठे. जब कोहली आउट हुए तो भारतीय टीम का स्कोर 77 रन था. इसके कुछ देर बाद ही शुभमन गिल 31 रन बनाकर स्कॉट बोलैंड की गेंद पर आउट हुए. जब गिल आउट हुए तो भारतीय टीम का स्कोर 81/4 हो गया. कुल मिलाकर 16 बॉल के अंदर केएल राहुल, विराट कोहली, शुभमन गिल आउट हो गए.
4. पर्थ टेस्ट में नहीं खेले रोहित शर्मा एडिलेड टेस्ट में महज 3 रन बनाकर स्कॉट बोलैंड की गेंद पर LBW आउट हो गए. रोहित जब आउट हुए तो भारतीय टीम का स्कोर 87/ 5 था. वहीं ऋषभ पंत (21) ने एक ओर से विकेटों का पतझड़ संभालने की कोशिश की, लेकिन वह भी 109/6 पर आउट हो गए.
5. रविचंद्रन अश्विन (22) को छोड़कर बाकी सभी पुछल्ले बल्लेबाज फुस्स रहे. अश्विन को मिचेल स्टार्क ने 141 के स्कोर पर LBW आउट किया. यह भारतीय टीम के लिए सातवां झटका था. अश्विन के बाद आए हर्षित राणा (0) पर मिचेल स्टार्क का शिकार बने. राणा जब आउट हुए तो भारतीय टीम का स्कोर 141/8 हो गया. स्टार्क ने राणा के रूप में अपना पांचवां विकेट हासिल किया. भारत को नौवां झटका उपकप्तान जसप्रीत बुमराह (0) के रूप में लगा. बुमराह को कंगारू कप्तान पैट कमिंस ने उस्मान ख्वाजा के हाथों कैच आउट करवाया. बुमराह जब आउट हुए तो भारतीय टीम का स्कोर 176/9 हो गया है. नीतीश रेड्डी आउट होने वाले आखिरी भारतीय खिलाड़ी रहे.