नईदिल्ली 18 फरवरी 2022 I पाकिस्तान क्रिकेट टीम के तीनों फॉर्मेट के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) की पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) के मौजूदा सीजन में काफी किरकिरी हो रही है। बाबर की कप्तानी वाली फ्रेंचाइजी टीम कराची किंग्स लगातार आठ मैच हार चुकी है और प्लेऑफ की दौड़ से भी बाहर हो चुकी है। बुधवार को टीम को मुल्तान सुल्तान्स के खिलाफ हार झेलनी पड़ी थी, उस मैच के आखिरी ओवर में टीम के असिस्टेंट कोच वसीम अकरम को बाबर पर झल्लाते हुए देखा गया था। इन सबके बीच पूर्व पाकिस्तानी कप्तान सलमान बट अब बाबर के बचाव में उतरे हैं।
वसीम अकरम का बाबर पर झल्लाते हुए वीडियो काफी वायरल हो गया था, जिसके बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने उनको काफी खरीखोटी सुनाई थी, जिसके बाद वसीम अकरम को सफाई पेश करनी पड़ गई थी कि वह बाबर से गेंदबाज को लेकर बात कर रहे थे और चिल्ला नहीं रहे थे। अब बट ने बाबर को लेकर एक अटपटा बयान दिया है, जिसमें उदाहरण के लिए उन्होंने टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को चुना है। सलमान बट ने कहा कि कराची टीम में बैलेंस की कमी है, जिसकी वजह से टीम हार रही है। उन्होंने कहा, 'मैं नहीं कहूंगा कि बाबर की गलती है। वह पाकिस्तान के भी कप्तान हैं। अगर आप एमएस धोनी या रिकी पोंटिंग को बांग्लादेश का कप्तान बना देंगे, तो वह वर्ल्ड चैंपियन नहीं बन जाएंगे। फ्रेंचाइजी क्रिकेट में आपके पास अधिकार नहीं होते हैं कि आप टीम का बैलेंस देख सकें। आप ज्यादा कुछ नहीं कर सकते हैं। आपकी टीम में स्पेशलिस्ट खिलाड़ी ही नहीं हैं।