ICC World Cup 2023 : वॉर्नर ने तोड़ा सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड, रोहित शर्मा रिकॉर्ड बनाने से चुके.....

Update: 2023-10-08 13:33 GMT

ICC World Cup 2023 : Chennai : ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर वनडे विश्व कप इतिहास में सबसे तेज 1,000 रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।

वार्नर ने रविवार को भारत के खिलाफ खेलते हुए सचिन तेंदुलकर और एबी डिविलियर्स के 20 पारियों के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया और 19 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की।

अपनी आक्रामक बल्लेबाजी शैली के लिए माने जाने वाले वार्नर ने लगातार शानदार प्रदर्शन किया है, जिससे वह क्रिकेट जगत के सबसे प्रसिद्ध खिलाड़ियों में से एक बन गए हैं।

हालांकि, भारतीय कप्तान रोहित शर्मा भी इस रिकॉर्ड के करीब हैं। उन्हें यह उपलब्धि हासिल करने के लिए केवल 22 रनों की जरूरत है।

उन्होंने 17 वनडे पारियों में 978 रन बनाए हैं।

आज विश्व कप का 5वां मेच चिदंबरम स्टेडियम चेन्नई में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का निर्णय लिया।

हालांकि ऑस्ट्रेलिया की शुरुवात अच्छी नहीं हुई । बुमरा के दुसरे ओवर की दूसरी ही बॉल में मिशेल मार्श 0 के निजी स्कोर पर कोहली के हाथो में केच थमा कर पवेलियन लौट गए।

क्रीज़ पर आए स्मिथ ने वार्नर के साथ कुछ देर पारी को संभाला। टीम के 74 रन पर ऑस्ट्रेलिया को दूसरा झटका वार्नर के रूप में मिला। वार्नर महेज 41 रनों के निजी स्कोर पर कुलदीप की बॉल पर कुलदीप को ही केच थमा बैठे। स्मिथ भी जादा देर क्रीज़ पर नहीं टिक सके सिर्फ 46 के निजी स्कोर पर जडेजा का शिकार हुए।

ऑस्ट्रेलिया टीम की पारी पूरी तरह लड़खड़ा गई और मात्र 199 रन पर आल आउट हो गई।

200 रनों को चेज़ करने उतरी भारतीय टीम को भी शुरुवाती झटके बहुत जल्द मिले। किशन, मिशेल स्टार्क का शिकार बने। अय्यर और रोहित शर्मा हेज़लवुड का शिकार बने। ये तीनो ख़िलाड़ी बिना कोई खाता खोले पवेलियन लौटे।

Full View

Tags:    

Similar News