IBSA World Games 2023: टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को फाइनल में चटाई धूल, गोल्ड मेडल जीत रचा इतिहास, मंत्री अमित शाह ने दी बधाई...
IBSA World Games 2023: टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को फाइनल में चटाई धूल, गोल्ड मेडल जीत रचा इतिहास, मंत्री अमित शाह ने दी बधाई...
IBSA World Games 2023 : नई दिल्ली। भारतीय महिला ब्लाइंड क्रिकेट टीम ने बर्मिंघम में आयोजित इंटरनेशनल ब्लाइंड स्पोर्ट्स फेडरेशन वर्ल्ड गेम्स 2023 के फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को एकतरफा मात दी है। इस जीत के साथ टीम इंडिया ने गोल्ड मेडल पर कब्जा कर इतिहास रच दिया। भारतीय टीम गोल्ड जीतने वाली पहली पहली टीम बन गई है। भारतीय महिला ब्लाइंड टीम ने विश्व खेलों में शानदार प्रदर्शन कर सभी का दिल जीत लिया है।
History made at @Edgbaston! India are our first ever cricket winners at the IBSA World Games!
— IBSA World Games 2023 (@IBSAGames2023) August 26, 2023
Australia VI Women 114/8
India VI Women 43/1 (3.3/9)
India VI Women win by 9 wickets.
📸 Will Cheshire pic.twitter.com/1Iqx1N1OCW
बता दें कि टीम इंडिया ने सभी लीग मैच जीतकर अपराजित रही। फाइनल में ऑस्ट्रेलिया की टीम निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 114 रन ही बना सकी। इसके बाद बारिश ने खलल डाली तो डीएलएस के तहत भारत को 42 रनों के संशोधित लक्ष्य मिला, जिसे भारतीय टीम ने आसानी से हासिल कर लिया। ऑस्ट्रेलिया की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी, लेकिन उसकी शुरुआत काफी खराब रही। ऑस्ट्रेलिया ने चौथे ही ओवर में पहला विकेट गंवा दिया और पावरप्ले में वह सिर्फ 29 रन ही बना सकी। भारत ने 8वें और 9वें ओवर में दो विकेट गिराए तो ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 39/3 हो गया। इसके बाद सी लुईस और सी वेबेक ने 54 रन की पार्टनरशिप कर पारी को आगे बढ़ाया।
Congratulations to the Indian women’s blind cricket team on winning the gold medal at the #IBSAWorldGames2023.
— Amit Shah (@AmitShah) August 27, 2023
They have not only created history but also carved a place in the inspiration of every Indian youth who dares to achieve what is extraordinary. My best wishes to them… pic.twitter.com/wC1465G6lK
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बर्मिंघम में आयोजित आईबीएसए वर्ल्ड गेम्स-2023 में स्वर्ण पदक जीतने पर भारतीय महिला ब्लाइंड क्रिकेट टीम को रविवार को बधाई दी। अमित शाह ने रविवार को अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट किया, "आईबीएसए वर्ल्ड गेम्स-2023 में स्वर्ण पदक जीतने पर भारतीय महिला ब्लाइंड क्रिकेट टीम को बधाई। उन्होंने न केवल इतिहास रचा है, बल्कि हर उस भारतीय युवा की प्रेरणा में जगह बनाई है जो कुछ असाधारण हासिल करने का साहस करता है। उनके भविष्य के प्रयासों के लिए उन्हें शुभकामनाएं।''