Hardik Pandya IPL 2023: IPL में हार्दिक पांड्या ने ऐसे क्या किया की लगा लाखों का जुर्माना, 2023 सीजन में दंड भुगतने वाले बने दूसरे कप्तान...

Update: 2023-04-14 09:17 GMT

Hardik Pandya IPL 2023 : नईदिल्ली I आईपीएल 2023 में गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या को लेकर एक बुरी खबर सामने आई। हार्दिक पांड्या पर आईपीएल की आचार संहिता का उल्लंघन का आरोप लगा है जिस वजह से उन पर लाखों का जुर्माना लगाया गया है। बता दें, पंजाब और गुजरात के बीच यह मैच मोहाली में खेला गया था। इस मैच में PBKS ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बोर्ड पर 153 रन लगाए थे. इस स्कोर को GT ने 1 गेंद शेष रहते हासिल किया।

दरअसल, गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या पर स्लो ओवर रेट का आरोप लगा है जिस वजह से उन पर 12 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है। यह गुजरात टाइटंस की पहली गलती है जिस वजह से कप्तान को ही हरजाना भरना होगा, अगर टीम ये गलती दोहराती है तो कप्तान के अलावा अन्य खिलाड़ियों पर भी जुर्माना लगाया जाएगा, वहीं तीसरी बार ये गलती होने पर कप्तान पर बैन भी लगेगा। आईपीएल द्वारा प्रेस रिलीज के अनुसार '13 अप्रैल 2023 को मोहाली के पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन आईएस बिंद्रा स्टेडियम में पंजाब किंग्स के खिलाफ टाटा इंडियन प्रीमियर लीग आईपीएल मैच के दौरान उनकी टीम द्वारा धीमी ओवर गति बनाए रखने के बाद गुजरात टाइटन्स के कप्तान हार्दिक पांड्या पर जुर्माना लगाया गया है। न्यूनतम ओवर-रेट अपराधों से संबंधित आईपीएल की आचार संहिता के तहत सीजन का पहला अपराध मिस्टर पांड्या पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है।'

Full View

बता दें, ऐसा ही जुर्माना 3 दिन पहले आरसीबी के कप्तान फाफ डुप्लेसी पर भी लगा था। लखनऊ के खिलाफ मैच के दौरान धीमी ओवर गति के लिए उन पर भी 12 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया था। इसी मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाड़ी आवेश खान को मैच रेफरी से फटकार भी लगी थी। उन्होंने आखिरी गेंद पर जीत के बाद मैदान पर हेलमेट फेंककर मारा था।

Tags:    

Similar News