GT Team in IPL 2025: आईपीएल 2025 को लेकर आई बुरी खबर: GT ने 2.4 करोड़ में खरीदा इस स्टार खिलाड़ी को, उस पर मंडराया बड़ा खतरा...
GT Team in IPL 2025: आईपीएल 2025 को लेकर आई बुरी खबर: GT ने 2.4 करोड़ में खरीदा इस स्टार खिलाड़ी को, उस पर मंडराया बड़ा खतरा...
GT Team in IPL 2025: नईदिल्ली। बीते दिनों में आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में (GT) गुजरात टाइटंस ने जिसे तेज गेंदबाज को 2.4 करोड़ रूपए में खरीदा था. उस खिलाड़ी को लेकर साउथ अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड से एक बुरी खबर सामने आ रही है. नीचें पढ़िए आखिर क्या है पूरा माजरा...
जानकारी के मुताबिक, गुजरात ने ऑक्शन में तेज गेंदबाज गेराल्ड कोएट्जी को खरीदा था, मगर अब इस तेज गेंदबाज के कमर में चोट लगने के करण वो लंबे समय के लिए मैदान से बाहर हो गए थे. 24 साल को गेंदबाज कोएट्जी श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच और पाकिस्तान के ऑल फॉर्मेट दौरे से बाहर हो गए हैं, जो 10 दिसंबर से 7 जनवरी के बीच होना है. आपको बता दें कि कोएट्जी को पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन गेंदबाज के दैरान चोट लगी थी. वह गंभीर रूप से चोटिल हुए थे. जिसके बाद उनका स्कैन कराया गया. क्रिकेट साउथ अफ्रीका (सीएसए) ने पुष्टि की है कि स्कैन में उनके दाहिने कमर की मांसपेशियों में खिंचाव का पता चला.
PLAYER UPDATE 🗞️
— Proteas Men (@ProteasMenCSA) December 1, 2024
Proteas Men’s fast bowler Gerald Coetzee has been ruled out of the second Test against Sri Lanka and the upcoming all-format tour against Pakistan due to a groin injury.
The 24-year-old experienced discomfort while bowling on day four of the first Test at… pic.twitter.com/89g2ivD5Oy
सीएसए के अनुसार, कोएट्जी को ठीक होने में चार से छह सप्ताह का समय लग सकता है. इस वजह से वो SA20 लीग के शुरुआती मैच से भी बाहर हो सकते हैं, जो 9 जनवरी 2025 से शुरू होगी. जोबर्ग सुपर किंग्स टीम का हिस्सा हैं और उनका पहला मैच 11 जनवरी को MI केपटाउन के खिलाफ होना है. कोएट्जी के टीम से बाहर होने के बाद श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के लिए तेज गेंदबाज क्वेना मफाका को साउथ अफ्रीका की टीम में शामिल किया गया है, जो पांच दिसंबर से गेकेबरहा में शुरू होगा. क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने अपने बयान में कहा- साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज गेराल्ड कोएट्जी कमर की चोट के कारण श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट और पाकिस्तान के खिलाफ आगामी सभी फॉर्मेट के दौरे से बाहर हो गए हैं. 24 साल के गेंदबाज को शनिवार को पहले टेस्ट के चौथे दिन गेंदबाजी करते समय असहज अनुभव हुआ था. स्कैन के रिजल्ट में दाहिनी कमर की मांसपेशियों में खिंचाव का पता चला. उन्हें ठीक होने में चार से छह सप्ताह का समय लग सकता है. अनकैप्ड डीपी वर्ल्ड लायंस के तेज गेंदबाज क्वेना मफाका को टीम में शामिल किया गया है.
पहले टेस्ट में कोएट्जी ने चार विकेट लिए थे. साउथ अफ्रीका ने 233 रन से ये मुकाबला जीतकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए अपनी मजबूत दावेदारी भी ठोक दी. ऑस्ट्रेलिया को एक स्थान नीचे धकेलकर साउथ अफ्रीका की टीम पॉइंट टेबल में भारत के बाद दूसरे स्थान पर है.