CWG 2022: बैडमिंटन में भारत को मिला सिल्वर मेडल, चमकीं पीवी सिंधु...

Update: 2022-08-03 14:27 GMT

नईदिल्ली I  कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में पीवी सिंधु की अगुआई में बैडमिंटन टीम ने भारत को 13वां मेडल दिलाया. भारतीय बैडमिंटन टीम को फाइनल मैच में मलेशिया ने 3-1 से हराया. इस हार के साथ ही बैडमिंटन टीम को सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा. कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के पांचवें दिन भारत का ये चौथा मेडल रहा.

कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारत को अबतक 13 मेडल मिले हैं जिसमें पांच गोल्ड, पांच सिल्वर और तीन ब्रॉन्ज मेडल शामिल रहे. खास बात यह है कि इसमें आठ मेडल वेटलिफ्टिंग में आए हैं. जबकि लॉन बॉल्स में महिला टीम और टेबल टेनिस में पुरुष टीम ने पीला तमगा हासिल किया.वहीं दो मेडल जूडो और एक मेडल बैडमिंटन में भारत को मिले हैं. पीवी सिंधु वूमेन्स सिंगल्स मैच में उतरी हैं. सिंधु ने शानदार खेल दिखाते हुए पहले गेम में गोह जिन वेई को 22-20 से मात दी है. पीवी सिंधु ने दूसरा गेम को 21-17 से जीतकर इस मुकाबले को अपने नाम कर लिया है. सिंधु की जीत के साथ ही भारतीय टीम ने 1-1 की बराबरी कर ली है.

Tags:    

Similar News