Chhattisgarh Sports News: छत्तीसगढ अंडर-19 वुमेन्स टीम की शानदार जीत, मणीपुर अंडर को 92 रनों से हराया...
Chhattisgarh Sports News: गांधीनगर। बी. सी. सी. आई. द्वारा आयोजित वुमेन्स अंडर 19 टी-20 दुर्नामेन्ट का आयोजन दिनांक 02 नवंबर 2023 से प्रारम्भ हुआ। जिसमें छत्तीसगढ़ की अंडर 19 वुमेन्स टीम का पहला मैच दिनांक 02 नवंबर 2023 को गोकुलभाई सोमाभाई पटेल स्टेडियम, नाडियाद, गुजरात में छत्तीसगढ़ विरुद्ध मणीपुर की टीम के मध्य खेला गया। जिसमें छत्तीसगढ़ की टीम ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया।
छत्तीसगढ अंडर 19 वुमेन्स टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20.0 ओवर में 4 विकेट खोकर 128 रन बनाए ।
छत्तीसगढ की ओर से मानश्री मौर्य ने 61 गेंदों में 51 तथा मनसा साव ने 32 गेंदों पर 33 रनों का योगदान दिया। मणीपुर की ओर से खादिजा एवं लिधाई ने 1-1 विकेट प्राप्त किये।
जवाब में खेलने उतरी मणीपुर अंडर 19 वुमेन्स टीम 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 34 रन ही बना पायी जिसमें प्रेना ने 10 रनों का योगदान दिया।
छत्तीसगढ की ओर से तान्या बेरिया ने 4 ओवरों में 23 रन देकर 4 विकेट तथा साक्षी शुक्ला ने 4 ओवरों में 22 रन देकर 4 विकेट प्राप्त किये।
छत्तीसगढ ने 92 रनों से यह मैच जीत लिया।