छत्तीसगढ़ ओलिंपिक संघ के महासचिव ने केंद्रीय खेल मंत्री से की मुलाकात, खेल के विकास में आ रही दिक्कतों व सम्भावनाओं पर की चर्चा
छत्तीसगढ़ ओलिंपिक संघ के महासचिव विक्रम सिंह सिसोदिया ने केंद्रीय खेल मंत्री से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने खेल को लेकर हो रही दिक्कतों व संभावनाओं पर चर्चा की।
नईदिल्ली-रायपुर. छत्तीसगढ़ ओलिंपिक संघ के महासचिव विक्रम सिंह सिसोदिया ने दिल्ली में केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मंडविया से मुलाकात की. साथ ही उन्हें नवीन खेल निति पर सभी छत्तीसगढ़ के खेल जगत की तरफ से बधाई भी दी.
बैठक में सिसोदिया ने केंद्रीय खेल मंत्री से खेल से संबंधित महत्वपूर्ण बिन्दुओ पर अपनी बात रखी. इनमें से भारतीय ओलिंपिक संघ के अंतर्गत होने वाले निर्णय में राज्य एसोसिएशन के वोटिंग अधिकार को सुनिश्चीत कराना प्रमुख है. जिससे छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व सहीं मायने में हो सके और राज्य खेलो के विकास में बेहतर भूमिका को निभा सके.
2028 के राष्ट्रीय खेल के आयोजन को लेकर भी सिसोदिया ने मंत्री का ध्यान किया, जिस पर केंद्रीय खेल मंत्री ने सकारात्मक प्रतिक्रिया देते हुए पूर्व में हुए एमयू के अनुसार इस राष्ट्रीय आयोजन को लेकर केंद्र के सकारात्मक रुख को साफ़ किया.
छत्तीसगढ़ में साईं के रीजनल सेंटर की जल्द से जल्द शुरुआत को लेकर सिसोदिया ने केंद्रीय मंत्री के समक्ष आ रही दिक्कतों को रखा.
मालूम हो कि छत्तीसगढ़ में अभी भी साईं का क्षेत्रीय कार्यालय भोपाल है, जिससे यहां के खेलो को स्तर तक पहुँचाने में कई समस्याओ का सामना करना पड़ रहा है.