Chhattisgarh News: एनपीएल: खाद्य औषधि, उच्च शिक्षा, स्वास्थ्य विभाग, नगरीय प्रशासन विभाग ने जबरदस्त प्रदर्शन कर जीत हासिल की

Chhattisgarh News:

Update: 2025-01-02 14:49 GMT

Chhattisgarh News: नवा रायपुर। विभागाध्यक्ष राजपत्रित अधिकारी संघ एवं शासकीय कर्मचारी संघ के संयुक्त तत्वावधान में नवा रायपुर में नवा रायपुर प्रीमियर लीग का आयोजन ग्राम राखी के खेल मैदान में किया जा रहा है। इस आयोजन में संचालनालय,मंत्रालय, निगम,बोर्ड, आयोग के कर्मचारी- अधिकारी हिस्सा ले रहे है। हर मैच को देखने बड़ी संख्या में कर्मचारी-अधिकारी उपस्थित हो रहे है।

नवा रायपुर प्रीमियर लीग के संयोजक कमल वर्मा एवं सहसंयोजक जय कुमार साहू और संतोष कुमार वर्मा ने संयुक्त विज्ञप्ति जारी कर बताया कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य शासकीय अधिकारियों और कर्मचारियों को उनकी प्रतिभा दिखाने का अवसर प्रदान करना है, साथ ही शासकीय कार्यों के बोझ से समय निकालकर मानसिक, शारीरिक क्षमताओं में वृद्धि करना है। इस वर्ष आयोजन को लेकर नवा रायपुर के शासकीय कार्यालयों में अभूतपूर्व उत्साह है।

आज का पहला मैच खाद्य औषधि और सीएमएचओ रायपुर के मध्य खेला गया। पहले बैटिंग करते हुए खाद्य औषधि ने 8 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 90 रन बनाए। जिसमें दुर्गा प्रसाद और तेन सिंह ने आक्रामक अंदाज में 56 रन की पारी खेली।अश्वनी ने 2 विकेट लेकर विशाल स्कोर को रोकने में महत्वपूर्ण योगदान अपनी टीम को दिया।

सीएमएचओ रायपुर की टीम 8 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर रोमांचक मुकाबले में 81 रन बनाए।इस तरह सीएमएचओ रायपुर टूर्नामेंट से बाहर हो गए।श्याम सुंदर ने तेज शॉर्ट लगाते हुए 25 रन बनाए।टीम की ओर से श्रवण ने 14 रन की पारी खेली।भारतेंदु ने बिना रन दिए 3 विकेट चटकाए। उन्हें बेहतरीन प्रदर्शन करने के लिए मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।

दूसरा मैच उच्च शिक्षा विभाग और आदिम जाति कल्याण विभाग के मध्य खेला गया। उच्च शिक्षा ने 8 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर धुंआधार बैटिंग करते हुए 83 रन बनाए। जिसमें शशि 30 और भानु 15 रन का योगदान रहा। शशि के आक्रामक बैटिंग के सामने आदिम जाति के बॉलर लाचार साबित हुए।

आदिम जाति विभाग की टीम 8 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 64 रन ही बना सकी। इस तरह उच्च शिक्षा विभाग ने शानदार जीत हासिल की। उच्च शिक्षा विभाग की ओर से हितेश ने घातक बॉलिंग करते हुए 2 विकेट लिए। शशि को ऑल राउंड प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।

तीसरा मैच आबकारी विभाग और स्वास्थ्य विभाग के मध्य खेला गया।आबकारी विभाग ने 8 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 64 रन बनाए।जिसमें टीकम और गौतम की जोड़ी ने 52 रन की भागीदारी निभाई।

स्वास्थ्य विभाग ने 8 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 68 रन ही सकी।इस तरह स्वास्थ्य विभाग मैच जीतकर एनपीएल में शानदार वापसी की। स्वास्थ्य विभाग की ओर से वेद ने धुंआधार बैटिंग करते हुए 46 रन बनाए।स्वास्थ्य विभाग के वेद को 46 रन बनाने के लिए मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया।

अंतिम मैच में उद्योग विभाग और नगरीय प्रशासन विभाग के मध्य खेला गया। उद्योग विभाग पहले बैटिंग करते हुए 8 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 39 रन ही बना सकी। नगरीय प्रशासन की ओर से घातक गेंदबाजी करते हुए हर्षित ने 3 और विनोद ने 4 विकेट चटकाए।

नगरीय प्रशासन विभाग की टीम मात्र 2 विकेट के नुकसान पर 41 रन बनाकर जीत हासिल की।नगरीय प्रशासन की ओर से सौरभ और विजय ने अपनी टीम के लिए 22 रन जोड़े। नगरीय प्रशासन को जीत दिलाने में प्रमुख भूमिका निभाने वाले विनोद को मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया।

आज के गरिमामय आयोजन के दौरान संचालनालय विभागाध्यक्ष कर्मचारी संघ के अध्यक्ष जय कुमार साहू,कार्यकारी अध्यक्ष एवं क्रिकेट प्रतियोगिता के प्रभारी संतोष कुमार वर्मा, पी एल सहारा, जगदीप बजाज,लोकेश वर्मा,महेंद्र साहू, सोनाली तिड़के, अनिल मालेकर, सुरेश ढीढी,विष्णु पाटेकर,राघव, रमन साहू सहित भारी संख्या में कर्मचारी-अधिकारी उपस्थित रहे।

Tags:    

Similar News