Cheteshwar Pujara Retirement: स्टार बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा का बड़ा ऐलान, अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से लिया संन्यास

Cheteshwar Pujara Ne Liya Sanyas: नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने रविवार को एक बड़ा ऐलान किया है। दरअसल, चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने 15 साल बाद अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। इसकी पुष्टी उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर की है।

Update: 2025-08-24 07:13 GMT

Cheteshwar Pujara Ne Liya Sanyas:  नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने रविवार को एक बड़ा ऐलान किया है। दरअसल, चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने 15 साल बाद अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। इसकी पुष्टी उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर की है।  

चेतेश्वर पुजारा ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से लिया संन्यास

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने भारतीय क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास लेने का फैसला किया है। चेतेश्वर पुजारा ने अपने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 15 साल के सफर को यहीं पर विराम लगा दिया है। चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) के इस फैसले से उनके फैंस में दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने सोशल मीडिया पर इमोशनल पोस्ट कर खुद इसकी जानकारी दी है। 

चेतेश्वर पुजारा ने सोशल मीडिया पर किया इमोशनल पोस्ट 

चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने सोशल मीडिया पर इमोशनल पोस्ट कर लिखा कि 'भारतीय जर्सी पहनना, राष्ट्रगान गाना और मैदान पर हर बार अपना बेस्ट प्रदर्शन करना एक ऐसा अनुभव था, जिसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता। लेकिन जैसा कि कहते हैं हर अच्छी चीज का अंत होता है। मैंने बहुत आभार के साथ भारतीय क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास लेने का फैसला किया है।'

चेतेश्वर पुजारा ने 2010 में किया था डेब्यू

बता दें कि चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने साल 2010 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच में बेंगलुरु में डेब्यू किया था। 2010 से शुरु हुए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट पर चेतेश्वर पुजारा ने 15 साल बाद ब्रेक लगा दिया है। बता दें कि चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने साल 2023 में अपना आखिरी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच खेला था। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उस मुकाबले में चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने 41 रन बनाए थे। इसके बाद फिर भारतीय क्रिकेट टीम ने चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) को ड्रॉप कर दिया था। 

चेतेश्वर पुजारा ने खेले 103 टेस्ट और 5 वनडे मुकाबले

जानकारी के मुताबिक, चेतेश्वर पुजाना (Cheteshwar Pujara) ने भारतीय क्रिकेट टीम के लिए 103 टेस्ट मैचों में 43.60 की औसत से 7195 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 19 शतक के सात ही 35 अर्धशतक भी जड़े थे। इसके साथ ही चेतेश्वर पुजाना (Cheteshwar Pujara) ने भारतीय क्रिकेट टीम के लिए 5 वनडे मुकाबले भी खेले थे, जिसमें उन्होंने 51 रन बनाए थे।

Tags:    

Similar News