Asia Cup 2025 IND vs PAK: गिल vs शाहीन और कुलदीप vs हारिस! भारत-पाकिस्तान महामुकाबले में किस पलड़ा है भारी? जानिए आंकड़ों की जुबानी
Asia Cup 2025 IND vs PAK: Asia Cup 2025 में क्रिकेट फैंस का सबसे बड़ा इंतजार खत्म होने जा रहा है। रविवार, 14 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान आमने-सामने होंगे।
Asia Cup 2025 IND vs PAK: Asia Cup 2025 में क्रिकेट फैंस का इंतजार अब खत्म होने जा रहा है। कल रविवार, 14 सितंबर 2025 को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान आमने-सामने होंगे। यह मुकाबला न सिर्फ दोनों टीमों के लिए अहम है बल्कि पूरी दुनिया के करोड़ों दर्शकों की धड़कनें भी तेज करने वाला है।
भारत ने अपने पहले मैच में UAE को हराकर टूर्नामेंट में शानदार शुरुआत कर दी है, वहीं पाकिस्तान ने ओमान को मात दे कर अपना खाता खोल लिया है। दोनों टीमों का आत्मविश्वास अपनी बुलंदी पर है और इस हाई वोल्टेज मच में कई रोमांचक मुकाबले देखने को मिल सकती हैं।
1. मोहम्मद हारिस बनाम कुलदीप यादव
पाकिस्तान के विस्फोटक बल्लेबाज मोहम्मद हारिस ने ओमान के खिलाफ शानदार 66 रन बनाए थे। उनकी बल्लेबाजी से पाकिस्तान को मजबूत ओपनिंग मिल सकती है। लेकिन उनके सामने होंगे भारत के स्टार स्पिनर कुलदीप यादव, जिन्होंने UAE के खिलाफ सिर्फ 7 रन देकर 4 विकेट चटकाए थे। आंकड़े बताते हैं कि हारिस 2025 में 16 टी-20 पारियों में 9 बार लेफ्ट-आर्म स्पिनरों का शिकार बने हैं। ऐसे में ये मुकाबला बड़ा ही दिलचस्प होने वाला ह।
2. जसप्रीत बुमराह बनाम सैम अयूब
भारत के सबसे भरोसेमंद तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह नई गेंद से कहर बरपा सकते हैं। उनकी स्विंग पावरप्ले में पाकिस्तानी बल्लेबाजों के लिए मुश्किलेंकड़ी कर सकती होगी। पाकिस्तान की ओर से युवा बल्लेबाज सैम अयूब इस चुनौती का सामना करेंगे। वह आक्रामक अंदाज के लिए मशहूर हैं और पावरप्ले में उनका स्ट्राइक रेट 128.37 रहा है। दूसरी ओर, बुमराह की इकॉनमी पावरप्ले में सिर्फ 6.44 की है। यानी बुमराह बनाम अयूब का टकराव मैच का मूड सेट कर सकता है।
3. शुभमन गिल बनाम शाहीन अफरीदी
भारत के स्टार ओपनर शुभमन गिल लगातार रन बना रहे हैं। IPL में 2023 से अब तक वह 50.41 की औसत से लगभग 2,000 रन जड़ चुके हैं। लेकिन पाकिस्तान के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी उनके लिए हमेशा बड़ी चुनौती रहे हैं। दोनों 4 बार इंटरनेशनल क्रिकेट में आमने-सामने आए हैं और अफरीदी ने गिल को 2 बार आउट किया है। शाहीन पावरप्ले में अब तक 47 विकेट ले चुके हैं। यानी इस भिड़ंत से मैच का रुख तय हो सकता है।
4. सूर्यकुमार यादव बनाम अबरार अहमद
भारत के कप्तान और T20 के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में शुमार सूर्यकुमार यादव पाकिस्तान के लेग स्पिनर अबरार अहमद से भिड़ सकते हैं। दुबई की पिच स्पिनरों को मदद करती है, ऐसे में यह मुकाबला अहम साबित होगा।
सूर्यकुमार ने इस साल लेग स्पिनरों के खिलाफ 162.96 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं और 12 पारियों में सिर्फ एक बार आउट हुए हैं। यह आंकड़ा बताता है कि अगर SKY टिक गए, तो पाकिस्तान के लिए मुश्किलें खड़ी हो सकती हैं।
क्यों खास है यह मैच?
भारत-पाकिस्तान मुकाबला हमेशा से हाई-वोल्टेज होता है। दुबई की पिच बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों के लिए संतुलित मानी जाती है। ऐसे में यह मैच केवल आंकड़ों का नहीं बल्कि दबाव झेलने की क्षमता का भी इम्तिहान होगा।
गिल vs शाहीन, हारिस vs कुलदीप, अयूब vs बुमराह और सूर्यकुमार vs अबरार जैसी भिड़ंत इस मैच को यादगार बना सकती हैं। अब देखना होगा कि दुबई की पिच पर किसकी जीत होती है?