Asia Cup 2023 Team India Squad: एशिया कप 2023 के लिए टीम इंडिया का हुआ ऐलान, यहां जानें रोहित शर्मा सहित और किस खिलाड़ियों को खेलने का मिला मौका...

Update: 2023-08-21 09:04 GMT

Asia Cup 2023 Team India Squad : नईदिल्ली। एशिया कप 2023 को लेकर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने अपनी टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है। अजीत अगरकर ने दिल्ली में 21 अगस्त (सोमवार) को टीम की घोषणा की। इस दौरान रोहित शर्मा भी मौजूद रहे। 17 सदस्यीय टीम की कप्तानी रोहित शर्मा के हाथों में रहेगी। भारतीय टीम में केएल राहुल, जसप्रीत बुमराह और श्रेयस अय्यर की वापसी हुई है। युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा को भी टीम में मौका मिला है। वहीं संजू सैमसन को स्क्वॉड में जगह नहीं मिली है। हार्दिक पंड्या की कप्तानी पर सवाल खड़े हो रहे थे, लेकिन उन्हें उप-कप्तान के तौर पर बरकरार रखा गया है। आइए नजर डालते हैं किस खिलाड़ियों को खेलने का मिला मौका...

भारत की 17 सदस्यीय टीम:- रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव , ईशान किशन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, प्रसिद्ध कृष्णा, संजू सैमसन (बैकअप) ...।

इन 6 टीमों के बीच खेला जाएगा एशिया कप:- इस बार एशिया कप में लीग स्टेज, सुपर-4 और फाइनल को मिलाकर कुल 13 मुकाबले खेले जाएंगे। ये टूर्नामेंट इस बार वनडे फॉर्मेट में खेला जाएगा। एशिया कप 2023 में भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और नेपाल की टीमें उतर रही हैं। भारत, पाकिस्तान और नेपाल की टीमें एक ग्रुप में रखी गईं हैं, वहीं दूसरे ग्रुप में गत चैंपियन श्रीलंका, अफगानिस्तान और बांग्लादेश है। टीम इंडिया अपना पहला मैच 2 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी। इसके बाद 4 सितंबर को उसका सामना नेपाल से होगा।

Full View

Tags:    

Similar News