Asia Cup 2022: पाकिस्तानी VS अफगानिस्तानी खिलाड़ियों में हाथापाई, गेंदबाज को मारने के लिए बल्ला उठाया... देखें वीडियो...
मुंबई I एशिया कप 2022 में पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच मैच के बाद कुछ ऐसा हुआ, जिससे सभी क्रिकेट फैंस नाखुश हैं। इस मैच में पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को एक विकेट से हराया और रोमांचक जीत दर्ज की। इसके बाद दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच मारपीट की नौबत तक आ गई.
दरअसल, यह घटना पाकिस्तानी बल्लेबाजी के दौरान 19वें ओवर में हुई. तेज गेंदबाज फरीद अहमद की चौथी बॉल पर आसिफ अली ने छक्का जमा दिया था. यहां से पाकिस्तान को जीत के लिए 8 बॉल पर 12 रनों की जरूरत थी और उसके पास 2 ही विकेट बाकी थी. सारी उम्मीद आसिफ अली पर थी, क्योंकि वह अकेले स्पेशल बल्लेबाज क्रीज पर मौजूद थे. ऐसे में फरीद के ओवर की पांचवीं बॉल पर भी आसिफ ने बड़ा हिट लगाया, लेकिन वह बॉल को बाउंड्री के पार नहीं भेज सके और बीच में ही कैच आउट हो गए. इसके बाद अफगान बॉलर ने खुशी के मारे थोड़ा आक्रामक जश्न मनाया, लेकिन इस बात से आसिफ अली बौखला गए. उन्होंने एक हाथ से फरीद को दूर हटाते हुए उन्हें मारने के लिए अपना बल्ला तक उठा लिया था. मगर इसी बीच अंपायर और बाकी खिलाड़ियों ने बीच में आकर बचाव किया. अन्य खिलाड़ियों और अंपायर ने दोनों खिलाड़ियों को अलग किया. यह लड़ाई इतनी एग्रेसिव थी कि डगआउट में बैठे हसन अली तक मैदान में बीच बचाव के लिए आ गए थे. देखिए वीडियो...
اس اینگل کی وڈیو بھی دیکھیں، نہیں معلوم ان افغان بھائیوں کو اتنی نفرت کیوں ہے؟#AFGvPAK pic.twitter.com/2aI6jUZUFN
— Nadir Baloch (@BalochNadir5) September 7, 2022
What is this? Really shameful. @ICC should take some strict action against this guy. Asif Ali.
— Vishal. (@SportyVishal) September 7, 2022
pic.twitter.com/87Gjmv5dHj