Asia Cup 2022: UAE का सपना हुआ चकनाचूर, इस टीम ने मारी एशिया कप टूर्नामेंट में एंट्री... जानिए
नईदिल्ली I एशिया कप 27 अगस्त से यूएई में शुरू होने जा रहा है, पहला मुकाबला अफगानिस्तान और श्रीलंका के बीच खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट के लिए आखिरी टीम भी तय हो गई है। लेकिन टूर्नामेंट शुरू होने से पहले ही एक बड़ा उलटफेर हो गया हैं। जहां एशिया कप की मेजबानी कर रही UAE की टीम बाहर हो गई है। क्वालीफायर का आखिरी मुकाबला हांगकांग और यूएई के बीच खेला गया। जिसमें हांगकांग ने यूएई को 8 विकेट से हराकर एशिया कप में एंट्री कर ली है।
मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए यूएई की टीम 19.3 ओवर में केवल 147 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। जहां यूएई की तरफ से रिजवान ने 49 और जवार फरीद ने 41 रनों की पारी खेली। इस लक्ष्य का जवाब में 148 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी हांगकांग की टीम ने 19 ओवर में 2 विकेट खोकर ये लक्ष्य आसानी से तय कर लिया और 8 विकेट से मुकाबला जीतकर एशिया कप की छठी टीम बनी। वहीं यूएई टीम का एशिया कप में जाने का सपना टूट गया। Asia Cup 2022 में इस बार 6 टीमों के बीच ये महामुकाबला खेला जाएगा। वहीं इस टूर्नामेंट के लिए 6 टीमों को दो ग्रुपों में बांटा गया है। ग्रुप ए में भारत, पाकिस्तान के अलावा हांगकांग की टीम है जबकि ग्रुप बी में अफगानिस्तान, बांग्लादेश और श्रीलंका की टीम है। बता दें हांगकांग अपना पहला मैच बुधवार यानि 31 अगस्त को भारत के खिलाफ खेलना है और दूसरा मैच 2 सितंबर को पाकिस्तान के साथ खेला जाना है।