Asia Cup 2022: भारत और पाकिस्तान का एक बार फिर होगा मुकाबला!, मैदान में कब आमने-सामने भिड़ेंगे दोनों टीम... देखिए एशिया कप का पूरा शेड्यूल

Update: 2022-09-02 07:11 GMT

नईदिल्ली I  एशिया कप 2022 में भारत और पाकिस्तान के बीच का पिछला मैच बेहद रोमांचक रहा. इस मैच के आखिरी ओवर में ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने छक्का मारकर भारत को जीत दिलाई थी. पाकिस्तान को इस मैच में 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. क्रिकेट प्रेमियों को भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले का बेसब्री से इंतजार रहता है. जाहिर है कि क्रिकेट देखने वाले लोग एशिया कप 2022 में एक बार फिर भारत और पाकिस्तान को मैदान में आमने-सामने देखना चाहेंगे. ऐसे में सवाल यह है कि एशिया कप 2022 में क्या भारत और पाकिस्तान एक बार फिर भिड़ेंगे? आइए समझते हैं पूरा गणित.....

दरअसल, एशिया कप 2022 सीजन अब अपने सुपर-4 स्टेज में पहुंच चुका है. आखिरी मुकाबला आज पाकिस्तान और हॉन्ग कॉन्ग के बीच खेला जाना है. इस मैच से फैंस को पता चलेगा कि क्या एक बार फिर भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला देखने को मिलेगा या नहीं?, पाकिस्तान और हॉन्ग कॉन्ग टीम के बीच 'करो या मरो' का मैच है. जो भी टीम जीत दर्ज करेगी, वह सुपर-4 में पहुंचेगी, जबकि हारने वाली टीम बाहर होगी. साथ ही यह मैच जीतने वाली टीम को सुपर-4 में टीम इंडिया से भिड़ना होगा. अगर पाकिस्तान हॉन्ग कॉन्ग को हराने में सफल रहती है तो फैंस को भारत बनाम पाकिस्तान की भिड़ंत 4 सितंबर को देखने को मिलेगी. देखिए एशिया कप 2022 सुपर-4 शेड्यूल....

एशिया कप 2022 सुपर-4 शेड्यूल:- 

3 सितंबर - अफगानिस्तान बनाम श्रीलंका

4 सितंबर - भारत बनाम (पाकिस्तान या हॉन्ग कॉन्ग जो क्वालीफाई करेगा)

6 सितंबर - भारत बनाम श्रीलंका

7 सितंबर - (पाकिस्तान या हॉन्ग कॉन्ग जो क्वालीफाई करेगा) बनाम अफगानिस्तान

8 सितंबर - भारत बनाम अफगानिस्तान

9 सितंबर - श्रीलंका बनाम (पाकिस्तान या हॉन्ग कॉन्ग जो क्वालीफाई करेगा)

Tags:    

Similar News