174 लोगों की मौत: फुटबॉल मैच में टीम की हारने पर उपद्रव, भगदड़ में 174 मरे, सैकड़ों जख्मी
NPG DESK
इंडोनेशिया में फुटबॉल मैच के दौरान उपद्रव और हिंसा में 174 लोग मारे गए तो सैकड़ों लोग घायल हो गए। यह घटना तब हुई, जब मैच हारने वाली टीम के समर्थकों ने फुटबॉल मैदान पर धावा बोल दिया। पुलिस के लाठी चार्ज और भगदड़ में 174 लोगों की मौत हो गई। मैच के दौरान करीब 40 हजार दर्शक स्टेडियम में मौजूद थे। सोशल मीडिया पर घटना का वीडियो वायरल हो रहा है।
दरअसल, यह घटना इंडोनेशिया में ईस्ट जावा के केपंजेन शहर में हुआ, जहां घरेलू फुटबॉल टूर्नामेंट के तहत एक मैच खेला जा रहा था. यह मैच पेरसेबाया सुराबाया और अरेमा फुटबॉल क्लब के बीच खेला गया. मुकाबले को देखने के लिए करीब 40 हजार दर्शक स्टेडियम पहुंचे थे. मैच में पेरसेबाया ने अरेमा को 3-2 से हरा दिया. इसके बाद फैन्स ने स्टेडियम में ही उपद्रव मचाना शुरू कर दिया और फिर भगदड़ मच गई. इस हादसे में अब तक 174 लोगों की मौत हो चुकी है. एफसी और पर्सेबाया सुरबाया के बीच मैच के बाद हारने वाले पक्ष के समर्थकों द्वारा पिच पर हमला कर दिया गया. जिसके बाद अधिकारियों को आंसू गैस छोड़नी पड़ी, जिससे भगदड़ मच गई थी. देखिए वीडियो...