विशेष सचिव डॉ. सी.आर. प्रसन्ना ने नालंदा लाइब्रेरी को भेंट की पुस्तकें

Update: 2021-08-04 07:06 GMT

 

रायपुर 4 अगस्त 2021। लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के विशेष सचिव डॉ. सी.आर. प्रसन्ना आज डॉ. महादेव पांडेय नालंदा परिसर लाइब्रेरी पहुंचे और लाईब्रेरी परिसर का भ्रमण कर उपलब्ध सुविधाओं की सराहना करते हुए अपने सुझाव दिए। रायपुर कलेक्टर एवं नालंदा लाईब्रेरी समिति के अध्यक्ष श्री सौरभ कुमार के मार्गदर्शन में संचालित “विद्यादान” कार्यक्रम के अंतर्गत उपयोगी पुस्तकें दान स्वरूप प्राप्त कर इस लाइब्रेरी को समृद्ध किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में अपनी सहभागिता देते हुए डॉ. प्रसन्ना अपने पुत्र प्रहधीश्वर एवं पुत्री स्वर्णा के साथ लाइब्रेरी के नोडल अधिकारी श्री केदार पटेल एवं लाइब्रेरियन डॉ. मंजुला जैन को उपयोगी पुस्तकें भेंट की।

लाइब्रेरी के नोडल अधिकारी श्री केदार पटेल ने “विद्यादान”कार्यक्रम के संबंध में बताया कि अब तक लगभग 11 हजार पुस्तकें दानस्वरूप लाइब्रेरी को प्राप्त हुई हैं। “विद्यादान” कार्यक्रम के जरिए पुस्तक भेंट करने के इच्छुक नागरिक कार्यालयीन समय में नालंदा परिसर आकर लाइब्रेरी में पुस्तकें भेंट कर सकते हैं। दान की गई पुस्तकों पर दानदाता के नाम भी प्रदर्शित किया जाता है।

लाइब्रेरियन डॉ. मंजुला जैन ने बताया कि प्रतियोगी परीक्षाओं में जुटे युवाओं के लिए इस लाइब्रेरी में 51 हजार से अधिक पुस्तकें, समाचार पत्र और पत्रिकाएँ उपलब्ध हैं। लगभग पच्चीस सौ से अधिक युवा इस समय इस लाइब्रेरी की सदस्यता लेकर परीक्षाओं की तैयारियों में जुटे हुए हैं। प्रत्येक दिवस 24 घंटे संचालित लाइब्रेरी में विश्वस्तरीय सुविधाएं उपलब्ध हैं एवं इसका लाभ उठाकर स्थानीय युवा राष्ट्रीय व प्रदेश स्तर की परीक्षाओं में सफलता अर्जित कर रहे हैं।

Similar News