सिंगर कनिका कपूर की बॉडी में अभी हैं कोरोना के वायरस, 50 नमूनों की जांच निगेटिव आयी….

Update: 2020-03-31 16:03 GMT

मुंबई 31 मार्च 2020. संस्थान की डायटीशियन द्वारा निर्धारित भोजन ले रही हैं। पीजीआई निदेशक डॉ. राधाकृष्ण धीमान बताते हैं कि कनिका की बेशक कोरोना रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है, लेकिन अब उसे बुखार, सर्दी और खांसी जैसे कोई लक्षण नही हैं। निदेशक ने मीडिया में प्रकाशित कनिका के वेंटिलेटर पर भर्ती होने और गम्भीर बीमार होने की बातों का खंडन किया है।

वहीं मंगलवार को कोरोना वार्ड के बाहर बने टी वन स्टेज में 4 संदिग्ध पंहुचे। इसमें से 2 के नमूने लिए गए। हालांकि इन सभी 4 को एकांत में रहने की सलाह देकर घर भेज दिया गया। मंगलवार को पीजीआई में भर्ती तीन अन्य मरीजों के नमूने जांच के लिए भेजे गए।

पीजीआई के कोरोना वार्ड में कार्यरत 40 स्वास्थ्य कर्मियों समेत 10 अन्य संदिग्धों के नमूने जांच के लिए भेजे गए थे। इन सबकी निगेटिव रिपोर्ट आई है। निगेटिव रिपोर्ट आने के बाद कोरोना वार्ड में भर्ती 3 संदिग्धों की मंगलवार को छुट्टी कर दी गई। मौजूदा समय में कोरोना वार्ड में कनिका के अलावा अन्य एक संदिग्ध भर्ती है।

Tags:    

Similar News