IT छापे की छाया गहराई.. शाम की कैबिनेट बैठक पर संस्पेंस.. CM भूपेश के दिल्ली जाने की खबरें भी

Update: 2020-02-29 06:55 GMT

रायपुर,29 फ़रवरी 2020। IT और ED के छापों की छाया प्रदेश में गहरी हो रही है। कल जबकि सीएम सचिवालय में उप सचिव सौम्या चौरसिया के भिलाई स्थित सूर्या अपार्टमेंट में IT की टीम पहुँची तो शाम होते ही सरकार राज्यपाल के दरवाज़े जा पहुंची। राजभवन से निकलते हुए चेहरों पर तनाव छूपा नहीं रहा।
पूर्वनिर्धारित कार्यक्रम के अनुसार देर शाम कैबिनेट की ब्रीफ़िंग होनी थी, लेकिन इन छापों से आए सियासती गरमाहट ने सब कुछ अस्त व्यस्त कर दिया है। सचिवालय के आला अधिकारी ने NPG से कहा

“अब तक कार्यक्रम में कोई परिवर्तन नहीं है.. लेकिन अंतिम क्षणों में कोई भी परिवर्तन संभव है.. अभी हम आपको यही बता सकते हैं कि कैबिनेट होगी”

हालाँकि खबरें यह भी हैं कि, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल इन छापों को लेकर विधिक सलाह लेने दिल्ली का रुख़ कर सकते हैं। दिल्ली प्रवास या कि कैबिनेट के ना होने की खबरें वायरल हो रही हैं पर अधिकृत रुप से इसकी कोई पुष्टि नहीं है:

Tags:    

Similar News